शाहजहांपुर भयानक सड़क दुर्घटना

रीडर टाइम्स संवाददाता राज कुमार वर्मा

शाहजहांपुर:- बंथरा रोड गुरुद्वारे के पास जम्मू कश्मीर से कोलकाता जा रहा सेब से लदा ट्रक और ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर जिसमे ट्रैक्टर चालक फरार हो गया लेकिन ट्रक चालक और हेल्पर दोनो बहुत बुरी स्थिति में घायल मिले। ट्रक में जावेद अहमद सोफी,फैसल जावेद सोफी मौजूद थे। घायलों में एक के सीने में बांस घुसा जिसको बहुत मुस्किल से बांस काटकर निकाला गया लेकिन इस दौरान काफी खून बह गया और दूसरा घायल के सिर पर गहरी चोट आई है। दोनो घायलों को नगरिया चौकी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से मेडिकल सहायता के लिए भेज दिया गया।