संडीला सी एच सी व पी एम हाउस में नहीं है भूत प्रेत का साया ये सिर्फ एक अफवाह-सी एच सी आधीक्षक

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स 

final

संडीला सी एच सी में नही कोई भूत प्रेत का साया सिर्फ यह एक अफवाह .

सी एच सी में नही देखा किसी ने कोई भूत प्रेत , आत्मा का साया .

पी एम हाउस में खराब पडा है हैडपम्प .

ग्राम प्रधान का कहना कि हैडपम्प  की रिपेयरिंग करने से डरते है मैकेनिक.

हैडपम्प की रिपेयरिंग कराने से कतरा रहा ग्राम प्रधान .

हैडपम्प की रिपेयरिंग कराने के लिए कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत कर चुके है सी एच सी अधीक्षक.

पेयजल की समस्या से जूझते है पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टर.

ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते कुछ चैनलों के सर चढा भूत प्रेत का साया.

टी आर पी के चक्कर में कर रहे अंधविश्वास पर विश्वास .

संडीला / हरदोई :आप लोगों को बताते चले कि कुछ दिन पूर्व कुछ तथाकथित  चैनलों ने संडीला सी एच सी के पी एम हाऊस में लगे हैडपम्प में भूत प्रेत का साया दर्शाया था . कही ऐसा तो नही की ये चैनल अपनी अपनी टी आर पी बढ़ाने के लिए अंधविश्वास पर विश्वास कर रहे है और पेयजल की समस्या को भूत प्रेत की समस्या का नाम दे रहे है और ग्राम भी इसी कड़ी को दोहराकर इस अफवाह को हवा दे रहा है . जबकि संडीला सी एच सी के अधीक्षक शरद वैश्य का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस में कई महीनों से हैडपम्प खराब पड़ा है जिसके कारण यंहा के डॉक्टरों व आने जाने वाले व्यक्तियों को आय दिन पेयजल की समस्याओ से जूझना पड़ रहा है .

0

ग्राम प्रधान से लेकर आला अधिकारियों से खराब हैडपम्प की शिकायत कर चुके है लेकिन कोई भी अधिकारी हैडपम्प की मरम्मत कराने पर ध्यान नही दे रहा है . अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कही भी भूत प्रेत का साया नही है . यह महज एक अफवाह फैलाई गई है तथा सामुदायिक केंद्र में आने वाले किसी भी मरीज व डॉक्टर ने  भूत प्रेत व बुरी आत्मा का साया नही दिखा है सिर्फ यह एक अफवाह व मनघडंत बाते है.