रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में रिटायर्ड जज की बेटी हाउसिंग सोसायटी के दसवें फ्लोर से गिरने से मौत हो गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनके दामाद ने ही बेटी को गिराकर मार डाला इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है….
लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी अरावली अपार्टमेंट में दसवीं मंजिल से रिटायर्ड जज एडीजे एसपी तिवारी की बेटी प्रीति द्विवेदी (40) की गिरकर मौत हो गई। नाती ने एक सिक्योरिटी गार्ड की मदद से नाना को फोन कर सूचना दी। एसपी तिवारी पत्नी के साथ अरावली अपार्टमेंट में पहुंचे जहां बेटी का शव फर्श पर खून से लतपथ पड़ा मिला। रिटायर जज ने पीएनबी में लॉ ऑफीसर दामाद पर दसवीं मंजिल से फेंक कर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। वहीं पति ने पुलिस को बताया कि प्रीति ने मानसिक बीमारी के चलते आत्महत्या की है।
मृतक महिला के पिता रिटायर्ड जज रह चुके हैं –
पुलिस के मुताबिक महिला के पिता शारदा प्रसाद तिवारी एक रिटायर्ड एडिशनल जिला जज है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद ने ही बेटी की हत्या की है उसने ही दसवीं मंजिल से गिरकर मार डाला उन्होंने यह भी दावा किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था।
शाम को नाती ने मिलाया फोन –
गोमती नगर विशेषखंड निवासी एसपी तिवारी वर्ष 2011 में जज के पद से रिटायर हुए। उनकी बेटी प्रीति की शादी अरावली अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 11/404 निवासी रविंद्र कुमार द्विवेदी से हुई थी। रवींद्र पीएनबी में लॉ ऑफीसर है एसपी तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम करीबन (40) नाती शिवम (11) ने एक सिक्योरिटी गार्ड की मदद से फोन किया था। शिवम ने बताया कि मम्मी की मौत हो गई है नाती के शब्द सुनते ही एसपी तिवारी घबरा गए पत्नी के साथ वह अरावली अपार्टमेंट पहुंचे जहां प्रीति द्विवेदी का शव फर्श पर पड़ा मिला। वह खून से लतपथ वही दामाद रविंद्र कुमार अपार्टमेंट में परिसर में ही घूम रहा था। एसपी तिवारी का आरोप है कि दामाद ने देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी।
80 लाख का लोन चुकाना है रुपए लेकर आओ –
एसपी तिवारी के मुताबिक मंगलवार को बेटी प्रीति ने कॉल की थी वह वह घबराई हुई थी उसे पूछने पर कहा कि रवींद्र ने फ्लैट के लिए 80 लाख का लोन ले रखा है। जिसे अदा करने के लिए रुपए मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि गोमती नगर वाला मकान बेच दो पापा हमें बचा लो प्लॉट बेचकर रुपए दे दो। बेटी की कॉल आने पर मंगलवार को एसपी तिवारी अरावली अपार्टमेंट पहुंचे थे। आरोप है कि रवींद्र ने ससुर को गाली देते हुए घर में घुसने नहीं दिया था।
एसजीपीजीआई पुलिस ने दर्ज किया केस –
इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बताया कि शव स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज की कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।