चार सवारी वाले ऑटो में बैठे थे 14 लोग , हरदोई सड़क हादसे में 11 की मौत

हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ ऑटो पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे से चीत्कार मच गई ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थी ….

हरदोई के बिल्हौर कटरा – राज्यमार्ग पर बुधवार दोपहर में हुआ हादसा इतना भीषण था। कि ऑटो सवार ज्यादातर लोगों को खींचने का भी मौका नहीं मिला। ऑटो पलटा और 11 लोगों की जान चली गई। इनमें से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी ऑटो में सवार थे कोई अपने करीबी की मौत की सूचना पर दुख व्यक्त कर जा रहा था। तो कोई महिला मायके जा रही थी। एक परिवार का इकलौता बेटा दवा लेने के लिए निकला था लेकिन मौत ने रास्ते में ही दबोच लिया।

ऑटो पलटने से 11 लोगों की मौत –
आपको बता दे की हरदोई के बिल्हौर कटरा राज्यमार्ग पर बुधवार को दोपहर 12:30 बजे बाइक सवार अचानक दाएं मुड़ गया। उसे बचाने के लिए पीछे से आ रहे हैं। डीसीएम चालक को अचानक ब्रेक लगानी पड़ेगी। इससे डीसीएम सड़क पर तिरछा हो गया। इस दौरान सामने आ रहे हैं। सवारी से भरे ऑटो चालक ने डीसीएम से टकराने से बचने के लिए ब्रेक लगा दी। ऑटो चालक सहित चार लोग घायल है घायलों को एक बाइक सवार भी है। मृतकों में पांच महिलाएं दो युवक एक किशोर महिला और उनके दो बच्चे हैं।

सूचना मिलने के बाद करीब 18 मिनट में पहुंची एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया दो घायलों को मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया दो गंभीर घायल को लखनऊ रेफर किया गया है।

उधर हादसे से की जानकारी होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र घटनास्थल और कस पहुंचे डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से जानकारी ली दम पहले मेडिकल कॉलेज और फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतिको के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।