वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का विशेष मौका

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हो , वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं…

जिसकी विशेष तिथियां
9 नवंबर 2024 दिन शनिवार
10 नवंबर 2024 दिन रविवार
23 नवंबर 2024 दिन शनिवार
24 नवंबर 2024 दिन रविवार

उपरोक्त दिनांक को सभी पोलिंग बूथों पर आपके क्षेत्र के BLO बूथ पर बैंठेंगे –
जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या जिन लोगों को मतदाता सूची में नाम , जन्मतिथि या अन्य कोई संशोधन करवाना हो वो लोग उक्त तिथियों को अपने पोलिंग बूथ पर ( जहां पर वोट डालने जाते है ) वहां जाकर अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा ले या संशोधन भी करवा सकते हैं।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए बूथ पर ये कागजात साथ लेकर जरूर जाएं।
( 1 ) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
( 2 ) आधार कार्ड की फ़ोटो स्टेट कॉपी
( 3 ) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो स्टेट कॉपी
18 वर्ष की पूरी होनी चाहिए )
( 4 ) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो स्टेट कॉपी
( 5 ) मोबाइल नंबर

नोट – सभी फोटो स्टेट कॉपी मतदाता के द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर द्वारा स्वप्रमाणित किया होना चाहिए।
आप इन सभी का ओरिजिनल डॉक्युमेंट भी साथ लेकर जरूर जाऐं।
अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय या अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करें।