रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पति की बेरहमी से हत्या करने के बाद फरार पत्नी को पुलिस ने देवर के साथ गिरफ्तार कर लिया है….
कानपुर में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में देवर भाभी का प्रेम प्रसंग सामने आने के बाद अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया था। अब हत्या के आरोपी मनोज ने कहा कि उसकी भाभी पूनम को प्रेत बाधा हैं और भाई की हत्या में उसका कोई हाथ नहीं।
मेरी भाभी को प्रेत बाधा – मनोज
दरअसल, कानपुर के खरेसा गांव के रहने वाले दिनेश अवस्थी की हत्या के मामले में पुलिस ने करीब 7 महीने बाद उसकी पत्नी पूनम उर्फ गुड़िया और मृतक के छोटे भाई मनोज अवस्थी को बागेश्वर धाम से पकड़ा है दोनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने उन्हें मीडिया के सामने पेश किया तो यह भी मनोज अवस्थी अपनी भाभी पूनम उर्फ गुड़िया को बचाने की कोशिश की भाई की। हत्या को लेकर जब मनोज अवस्थी से सवाल पूछा गया तो उसने कहा कि उसकी भाभी पर प्रेत बाधा जिसे लेकर वह बागेश्वर धाम गया था।
हत्यारोपियों के मोबाइल का इस्तेमाल करने पर सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया रविवार दोपहर बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया गया।
मूलरूप से लखीमपुर के ईसानगर थाना क्षेत्र के कोदरी रूप सेनापुर निवासी ट्रक चालक दिनेश अवस्थी (४५) दो साल से भी बिधनू के खेरसा गांव में रहकर ट्रक चलाता था। घटना से साल भर पहले उसने सीतापुर की पूनम उर्फ गुड़िया से प्रेम विवाह किया था। खेरसा में वह पूनम और अपने छोटे भाई मनोज के साथ एक ही मकान में रह रहा था। चार्ज में पता चला कि इस दौरान पूनम के अपने देवर मनोज से अवैध संबंध हो गए। इसका पता दिनेश को चला तो दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
डंडे से पीटने के बाद चाकू से गोद कर मार डाला –
विवाद के बाद ही पूनम ने देवर मनोज के साथ मिलकर पति दिनेश की हत्या की साजिश रच डाली फिर 24 अप्रैल की रात दोनों ने दिनेश को पहले डंडे से पीटने के बाद चाकू से गोद कर मार डाला। वारदात के बाद शव के हाथ पैर बांधकर गांव के तालाब में फेंक दिया। 26 अप्रैल को जब शव तालाब में उतरता दिखा तो मनोज ने उसे डंडी की मदद से दबाने की कोशिश की इसी दौरान ग्रामीणों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी।
मनोज पर पहले से दर्ज आपराधिक मामले –
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मनोज पर पहले से ही दो अपराधी मामले दर्ज हैं जिनमें एक 1997 और दूसरा 2011 का मामला यह दिनेश की हत्या से जुड़ा कोई तीसरा प्रदीप कैसे हैं। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा था। बता दे की हत्या की यह वारदात 7 से 8 महीने पुरानी है पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रदेश के मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से गिरफ्तार की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ठिकाने बदल बदल कर रह रहे थे वह दिन में ढाबे पर काम करते हो शाम को बागेश्वर धाम में सेवा करते आरोपी महिला ने जैसे ही अपना मोबाइल ऑन किया पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और दोनों पकड़े गए।