शाहजहांपुर में पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली का जगह जगह हुआ स्वागत

रीडर टाइम्स संवाददाता राज कुमार वर्मा

शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहनलाल श्रीमाली का हरदोई बाईपास पर श्रीमाली समाज के लोगों ने फूल मालाओं से हार्दिक अभिनंदन तथा स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर मंत्री जी का स्वागत अभिनंदन किया। उद्बोधन में सोहनलाल श्रीमाली ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने माली समाज एवं पिछड़ी जातियों को कोई स्थान नहीं दिया।आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों पर विशेष ध्यान देते हुए अपना बखूबी कार्य कर रही है और उ.प्र. सरकार ने माननीय योगी जी के नेतृत्व में माली समाज को उपहार स्वरूप प्रथम बार सोहनलाल श्रीमाली को उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया है।उन्होंने कहा सपा,कांग्रेस,बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने समाज में जनता के बीच में बरगलाने का कार्य किया और संविधान खत्म हो जाएगा नया कानून आ जाएगा। आपकी जमीन अपनी नहीं रह जाएंगी इस प्रकार की बातें जनता में कहीं इसका परिणाम आने वाले इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दूसरी पार्टियों को औकात दिखाएगी बीजेपी उ.प्र. के अंदर उपचुनाव में 9 की 9 सीटे उपचुनाव में जीतेंगे और श्रीमाली समाज के लोगों ने मंत्री जी से निवेदन किया कि उ.प्र. में श्रीमाली समाज के जो देवी- देवियों के मंदिर हैं उनके जीर्णोद्धार के लिए समाज में बात कही और उन्होंने आश्वासन दिया कि अगली कैबिनेट बैठक में इस बात की चर्चा करेंगे।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान अश्वनी कुमार श्रीमाली, ओम शंकर श्रीमाली,महेश श्रीमाली, जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद श्रीमाली, बरेली मण्डल उपाध्यक्ष आशुतोष श्रीमाली, पार्षद नरेश मौर्य, अनूप गुप्ता, अनमोल खुराना समेत बड़ी संख्या में पार्टी एवम समाज के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।