देहरादून में कंटेनर से टकराई इनोवा… सिर धड़ से अलग शरीर से हुए कई टुकड़े

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

कार एक ट्रक से टकराई मौके पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया केंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में 6 छात्रों की मौत हो गई है…

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की रात भीषण सड़क का हादसा हो गया यहां एक इनोवा कार ट्रक से टकरा गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई इस हादसे में जान गवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं इसके अलावा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है। यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि हादसे का शिकार बनी इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए

जानकारी के मुताबिक… यह हादसा सोमवार देर रात करीब 2:00 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ यहां कार में एक साथ-सात लड़के और लड़कियां घूमने निकले थे जिनमें से तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर है उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया इनोवा कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम है

5 मिनट तक देहरादून और एक चंबा से –
इस हादसे में जिन लड़कियों की मौत हुई है उनमें गुनित / तेज प्रकाश सिंह /नव्या गोयल /पल्लव गोयल (२३) और कामाक्षी तुषार सिंगर 20 /शामिल है। यह तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थी। इसके अलावा जिन लड़कों की मौत हुई उनकी पहचान कुणाल /कुकरेजा जसवीर / कुकरेजा अतुल अग्रवाल सुनील अग्रवाल और ऋषभ जैन तरुण जैन के रूप में हुई इनमें कुरान कुकरेजा हिमालय की चंबा के रहने वाले थे जबकि बचे हुए लोग देहरादून के ही निवासी थे

घायल युवक देहरादून का रहने वाला –
इसके अलावा जो एक युवक घायल हुआ है उसकी पहचान सिद्धेश अग्रवाल विपिन कुमार अग्रवाल के रूप में हुई वह देहरादून के आशियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड का ही रहने वाला है उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।