कासगंज में हुआ बड़ा हादसा मिट्टी की ढाय में दबने से चार महिलाओं की मौत

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कासगंज जिले में कई महिला धार्मिक कार्यक्रम के लिए मिट्टी लाने गई थी। जब उन्होंने मिट्टी की खुदाई शुरू की तो उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का टीला धस गया। जिसकी चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत हो गई ….

  • यूपी के कासगंज में मिट्टी खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा
  • मिट्टी में दबने से तीन महिलाओं और एक लड़की की मौत
  • देउठनी एकादशी के दिन हुआ हादसा सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कस्बा मोहनपुर में मिट्टी की ढाय में दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो दर्शन से अधिक महिलाओं और बच्चे मिट्टी के अंदर दब गए। तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुरंग इतनी गहरी थी कि नीचे दबे महिलाओं और बच्चों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ गई अंदर से निकल गए महिला और बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक… हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और कासगंज की डीएम मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक (एसपी ) अपर्णा रजत कौशिक भी मौके पर पहुंची दोनों अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में बचा हुआ अभियान तेज कराया बताया जा रहा है की घटना स्थल पर 20 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे मिट्टी में इन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।

दरअसल , कासगंज में एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा था। जिसके लिए करीब एक दर्जन महिलाएं टीले से मिट्टी लाने पहुंची थी । जब उन्होंने मिट्टी के टीले से खुदाई शुरू की तो अचानक की टीला धस गया जिसकी चपेट में कई महिलाएं आ गई घटना की जानकारी होती है आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने तुरंत बुलडोजर को मौके पर बुलाकर उसकी खुदाई कराई और ग्रामीणों की मदद से मलबे में फांसी सभी महिलाओं को बाहर निकाल लिया।

दो घायल महिलाओं को अलीगढ़ रेफर किया गया –
अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह महिला मिट्टी लेने के लिए गिर गई थी वह टीले में धसने से हादसा हो गया। हमारे अस्पताल में नौ लोग आए हैं जिनमें से चार की मौत हो गई उनमें से दो लोगों को अलीगढ़ है हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और बाकियों का यही पर इलाज चल रहा है।

अधिक खोखली थी ढाय –
बताया गया की मिट्टी की ढाय अधिक खोखली थी जब महिलाएं और बच्चे मिट्टी खोज रहे थे तब उनके ऊपर गिर गई अधिक गहराई के कारण मिटटी में सभी काफी नीचे तक क्यों बचाव के लिए जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाने का काम किया एक-एक करके महिलाओं और बच्चों को बाहर निकल गया उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

इनकी हुई मौत –
राम बेटी (32) पत्नी दानपाल निवासी रामपुर
प्रेम देवी (35) पत्नी गंगा प्रसाद निवासी रामपुर
सरस्वती (33) पत्नी रघुवीर निवासी रामपुर
पिंकी (12 ) पुत्री पिंपल निवासी रामपुर

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश –
इस हाद्से को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की इसके साथ ही अधिकारियों को घायल और तुरंत अस्पताल पहुंचाने का उनका उचित इलाज करने का निर्देश दिया।