रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
समरावता में हुए थप्पड़ कांड में पुलिस द्वारा नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस बीच हो – हल्ले का फायदा उठाते हुए नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया …
राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टोंक के एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसी गांव पहुंचे थे जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। हालांकि इस दौरान नरेश मीणा सरेंडर करने से मना कर रहे थे। वह कह रहे थे कि जब तक उनकी शर्त नहीं मानी जाती। तब तक वह सरेंडर नहीं करेंगे हालांकि पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
मौके की स्थिति यहां है कि करीब सौ से ज्यादा कार , बाइक जीपो में आग लगा दी गई है। गांव वालों में अब डर का माहौल है। ग्रामीण कह रहे हैं कि पुलिस ने उनके परिवार से युवाओं को हिरासत में लिया है ग्रामीणों का कहना है कि हमारा कोई कसूर नहीं है लेकिन पुलिस की कार्रवाई का खौफ ग्रामीणों में नजर आ रहा है।
नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि उनके धरने में शामिल लोगों के लिए बाहर से खाना आया था पुलिस ने टोल पर खाने के पैकेट रोक लिए इस पर वह अकेले ही धरना स्थल से उठकर पुलिस अधिकारी से बात करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया जैसे ही समर्थकों को पता चला तो वह नरेश मीणा को छुड़ा ले गए।
वही इस थप्पड़ कांड को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया। गहलोत ने कहा ऐसी परिस्थितियों क्यों बनी की एसडीएम को थप्पड़ मारा गया। उनका इतना साहस कैसे हो गया। भाजपा को विपक्ष के सुझावों के प्रति कोई सहनशीलता नहीं है इस साल में राज्य सरकार ने क्या किया जब लोगों में डर नहीं होता तो वह कानून अपने हाथ में ले लेते हैं। आज पूरे प्रदेश में यही स्थिति है यह बताया जा रहा है कि नरेश मीणा और पुलिस के बीच गिरफ्तारी को लेकर बातचीत हो गई थी। कि वह इसी गांव में रहेंगे और यही से उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। नरेश मीणा को अपने साथ लेकर पुलिस गांव चली के नरेश की गिरफ्तारी के पास समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आंसू गैस की गोली छोड़ें उन्हें चित्र विचित्र कर दिया।
हंगामा में घायल होने की खबर के बाद आज सवेरे एक पर अपनी पोस्ट में नरेश मीणा ने लिखा कि ‘मैं ठीक हूं डरे नहीं थे ना डरेंगे’ साथ यह भी लिखा कि आगे की रणनीति बता दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस को चकमा देकर भागने वाला नरेश मीणा आगे की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है बरहाल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से इलाके में देर रात इंटरनेट सेवा बंद रखी है। पूरा समरावता छावनी बदला हुआ है।