झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की मौत ,आग से बुझे कई घरों के चिराग

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयो में लगी भीषण आग।10 नवजात शिशुओं की मौत को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है …
.

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात ज्ञान चिकित्सा इकाई एनआईसीयू में शुक्रवार को भीषण आग लगने से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य गंभीर घायल हो गई। यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। माना जा रहा है कि आग लगने से अस्पताल में अफरा – तफरी मच गई। परिजन और मरीज जान बचाने के लिए भागने लगे जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के समय एनआईसीयू में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। झांसी के जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है मामले में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सीएम योगी ने जताया अशोक जांच के निर्देश –
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को दिल दहला देने वाला बताया और घरेलू को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

झांसी हादसे पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा –
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने झांसी हाथ पर सरकार को घेरा है उन्होंने एक पर पोस्ट साझा कर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत का समाचार बेहद दुखद और चिंताजनक है सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि आग का कारण ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर में आग लगा बताया जा रहा है। यह सीधे-सीधे चिकित्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वालिटी के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का है।

मुख्यमंत्री फिलहाल चुनाव प्रचार छोड़कर सब ठीक होने के झूठे दावे छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गवाएं वह परिवार वाले ही इसका दुख समझ सकते हैं यह सरकारी ही नहीं नैतिक जिम्मेदारी भी है आशा है चुनावी राजनीति करने वाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी जांच करवाई और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर से नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे। रही बात उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री की तो उनसे कुछ नहीं कहना क्योंकि उन्हें के कारण आज उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था की इतनी बदहाली हुई है।

जांच के लिए टीम का गठन –
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री एक चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंच गए उनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी हैं झांसी के मंडल युक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक को हाथ से की जांच के निर्देश दिए सीएम ने हाथ से पैर दुख जताते हुए जांच कर 12 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।

झांसी अग्निकांड हादसे में मुआवजे का ऐलान –
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगे और नवजात बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मारे गए बच्चों के माता-पिता को पांच पांच लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।