रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 2024 और 25 नवंबर को सऊदी अरब जेद्दा में होना है मेगा ऑक्शन के लिए जारी फाइनल लिस्ट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है सूर्यवंशी ऑक्शन लिस्ट में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी हैं….
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अन्य बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए शुक्रवार को 774 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी हैं। इन खिलाड़ियों पर इसी महीने 24 – 25 नवंबर को जेद्दा में बोली लगने वाली हैं। वैसे तो मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मगर 574 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किया गया है और इन 574 खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी ऐसे हैं। जिन पर हर किसी की नजर रहेगी। इनमें से एक खिलाड़ी 13 साल का है तो दूसरा 42 साल का।
कौन है वैभव सूर्यवंशी –
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले बाएं हाथ के आधार बल्लेबाज 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ३० लाख रुपए के बेस्ट प्राइस के साथ आईपीएल 2025 में शामिल सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर तहलका मचा दिया। गौर करने वाली बात यह है कि जो शॉर्टलिस्ट प्लेट्स की लिस्ट आई है। इसमें भी वैभव का नाम है यानी उन्हें खरीददार मिलना लगभग तय ही है।
वैभव ने पिछले ही महीने भारतीय अंदर -19 क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था युद्ध टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लड़ा था रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया इतना ही नहीं वैभव हेमंत ट्रॉफी ,कुछ बिहार ट्रॉफी और विन मक्का ट्रॉफी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 100 रन बनाए।
जेम्स अंदर संसद से उम्र दराज खिलाड़ी –
आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जब से एंडरसन है। 1991 इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाले एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद ही से रंगारंग लिंग का अनुभव हासिल करने का फैसला किया। आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के एक्सपीरियंस को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा करने के लिए तत्पर रहेगी। एंडरसन 42 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे।
आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन से जुड़ी अहम जानकारी –
इंडिया प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों के नाम ड्राफ्ट किया था। अब 10 टीमों ने मिलकर 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी दावेदार हैं। जिनमें एसोसिएट देशों में तीन खिलाड़ी भी शामिल एक्शन में 318 एंड कैंप खिलाड़ी और 12 उन कैंप विदेशी खिलाड़ी शामिल है।