एनसीबी ने दिल्ली से 900 करोड रुपए की कोकीन जब्त की

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
एनसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई में दिल्ली की नांगलोई और जनकपुरी से 900 करोड रुपए की कोकीन जब्त की इस मामले में प्रारंभिक जांच से पता चला कि इस पूरे रैकेट का…
.

एनसीबी ने शुक्रवार को दिल्ली में 80 किलो से अधिक कोकीन जब्त की जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड रुपए है। इसी दिन भारतीय नौसेना , गुजरात, एटीएस और एनसीबी ने गुजरात तट पर 700 किलो मैथामफैटामिन पकड़ी। इस मामले में आठ ईरानी नागरिको को गिरफ्तार किया गया।

  • एनसीबी ने दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी के 900 करोड रुपए की कोकीन बरामद की।
  • कोकीन का हैंडलर दुबई में बैठा है ,जिसे भारत लाने की कोशिश की जा रही है।
  • इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं और अन्य रूपों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट –
गृहमंत्री अमित शाह ने इस सफलता के लिए एनसीबी को बधाई दी और नशा मुक्त भारत बनने की नशा मुक्त भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी कामयाब या मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत के संकल्प को दर्शाती है एनसीबी ने आज दिल्ली में 82 .53 किलो हाई ग्रेड कोकीन जब्त की।

नांगलोई और जनकपुरी में ड्रग्स बरामदगी –
एनसीबी ने पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी इलाके से 82 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की। या खेत एक कोरियर ऑफिस से जप्त की गई जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो दिल्ली और सोनीपत के निवासी हैं अमित शाह ने कहा कि…. यह खेप बॉटम – टू – टॉप अप्रोच के जरिए पकड़ी गई और ड्रग्स के खिलाफ यहां अभियान निर्दयता से जारी रहेगा। उन्होंने एनसीबी की इस बड़ी सफलता की सराहना की।

दुबई से ऑपरेट हो रहा था सिंडिकेट –
सूत्रों के मुताबिक यह कोकीन के इस सिंडिकेट में गुजरात , सोनीपत, दिल्ली ,दुबई और देश के कुछ और राज्यों के लोग शामिल है। कोकीन के सिंडिकेट को दुबई से ऑपरेट किया जा रहा था। इसमें सोनीपत के एक शख्स की अहम भूमिका बताई जा रही है। इस केस में अभी तक दो आरोपी पकड़े गए हैं। उम्मीद है कि एक-दो दिन में तीन और आरोपी पकड़ में आ जाएंगे। इस तरह के एनसीबी को इनपुट मिल रहे हैं। उसे देखते हुए लग रहा है कि ड्रग्स माफिया का यहां सिंडिकेट की लेवल गुजरात और दिल्ली में ही नहीं बल्कि एनसीआर और अन्य राज्यों में भी फैल हो सकता है।

बरामद कोकीन की इतनी फाइन पैकिंग की गई है कि उसे आसानी पहचानना मुश्किल था इसकी 6 लेयर में शानदार पैकिंग की गई थी। जांच एजेंसी को शक है कि जो कोकीन जब्त की गई उसके तार कहीं ना कहीं अफगानिस्तान और देश में बैठे ड्रग्स सिंडिकेट चलाने वालों से भी जुड़ सकते हैं। ड्रग्स ने इन सिंडिकेट में दिल्ली के कुछ जरूर का भी हाथ होने का शक है एनसीबी ने रडार पर दिल्ली के कम से कम तीन लोगों को रडार पर हैं। तफ्तीश में उनके खिलाफ कुछ मिलता है तो एनसीबी जल्दी इन्हें भी उठाएगी।