रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
बिहार के बक्सर जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया आरोप हैं कि सिमरी प्रखंड के नगपुर गांव में ईसाई संगठन के सदस्यों ने कुछ ग्रामीणों को गंगा स्नान करवरकर उनके सिर पर क्रॉस का निशान बना दिया….
- बक्सर में इसी मशीनों पर लोगों के धर्म परिवर्तन का आरोप
- बक्सर जिले की सिमरी थाना क्षेत्र के नागपुर गांव का यहां मामला
- पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत एसपी ने कहा होगा एक्शन
बिहार के बक्सर जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन करने की बात सामने आई लोगों का आरोप है कि जिले की सिमरी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में ईसाई समुदाय के लोग धार्मिक प्रचार कर रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय समुदाय में आक्रोश है हिंदू संगठन का आरोप है। कि इन मिशनरियों ने ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन करने के उद्देश्य से गंगा घाट बुलाया था इसका वीडियो भी सामने आया।
गंगा स्नान के बाद क्रॉस का निशान बनाया –
जानकारी के मुताबिक ,ईसाई लोगों ने कई ग्रामीणों को गंगा स्नान करने के लिए बुलाया स्न्नान के बाद इन लोगों ने कथित तौर पर उन ग्रामीणों के सिर पर क्रॉस का निशान बना दिया इसके साथ ही कुछ महिलाओं का सिंदूर धुलवाकर उन्हें लॉकेट पहनने का भी आरोप है। यह पूरा घटना ग्रामीणों की धार्मिक मान्यताओं को प्रभावित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 60 से 70 ग्रामीणों को इस धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में शामिल किया गया।
हिंदू संगठनों ने किया विरोध पुलिस से कि मामले की शिकायत –
इस मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने विरोध किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी संगठनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएगी। हिंदी संगठन के सदस्यों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाए कि ग्रामीणों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।
पादरी राजू राम ने बपतिस्मा की बात कबूल की –
पादरी राजू राम ने बताया कि बाइबिल में हम लोगों को निर्देश किया गया है कि जो लोग बाइबिल में विश्वास करता है उसको पानी में डूबा करके उसका बपतिस्मा में दिया जाता है। लोगों ने बाइबल पढ़ाई हम लोगों ने बाइबिल की शिक्षा दी लोगों ने कहा कि हमको विश्वास है इसलिए हमने बपतिस्मा दिया। बपतिस्मा का मतलब कि जिनको ईश्वर ईसाई धर्म में विश्वास है और मजबूत होना है और पुराने जीवन को छोड़कर नए जीवन को जीना है।