महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग 11:00 तक 18% मतदान

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में आज सुबह 7:00 से विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई 288 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है महाविकास आखड़ी दल शिवसेना (उद्धव गुट ) एनसीपी (शरद गुट ) और कांग्रेस पार्टी और महायुति गठबंधन (शिवसेना एकनाथ शिंदे गुड एंड क अजीत पवार गुट भाजपा ) के बीच राज्य में सीधी टक्कर है मतगणना 23 नवंबर को होगी…
.

महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों के लिए हो रहा मतदान।
सुबह 9:00 तक महाराष्ट्र में 6.61% वोटिंग हुई।
सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसके संपन्न होते ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ जाएंगे राज्य की राजनीति की नजर इस पूर्वानुमान पर टिकी होगी। इस चुनाव में महायुति गढ़बंधन ( एनडीए ) और महाविकास आखड़ी (इंडिया) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने की संभावना है हालांकि सटीक परिणाम के लिए मतदान का इंतजार करना होगा इस बार के चुनाव में शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की भूमिका पर सभी की नजरे होगी। अभी तक इन इलाकों में मतदाताओं की उदासीनता देखने को मिली है मुंबई पुणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों में मतदान प्रतिशत का इसका प्रभाव हुआ है।

मुख्यमंत्री शिंदे ने डाला वोट -कहा 2019 में जो हुआ लोग भूल नहीं –
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मतदान किया इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की है एकनाथ शिंदे ने कहा कि 2019 के लोगों ने महायुद्ध को चुना था और लोग भूल नहीं कि उसे वक्त क्या हुआ था।

कैश फॉर वोट विवाद पर क्या बोले देवेंद्र –
वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बिटकॉइन क्लिप और कैश फॉर वोट विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जहां तक विनोद तावडे का सवाल है। मैं कल भी साफ किया कर दिया था कि ना तो उन्होंने कोई पैसा बाटा और ना ही उनके पास कोई पैसा मिला। जानबूझकर विवाद को हवा देने की कोशिश की गई। एक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया वहीं सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों का सवाल है। जिस तरह से एक पूर्वआईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाए हैं और कुछ क्लिप जारी किए हैं मुझे लगता है कि यह बहुत गंभीर मामला है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए सच्चाई सामने आना जरूरी है आप बहुत गंभीर है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और लोगों के सामने एक निष्पक्ष रिपोर्ट आनी चाहिए ऐसा मुझे लगता है की आवाज सुप्रिया सुले जैसी लग रही है। लेकिन पूरी निष्पक्षता के साथ सब कुछ साफ होना चाहिए।

नितिन गडकरी ने महायुद्ध को बहुमत मिलने का किया वादा –
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के लोगों से वोट डालने की अपील की उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और बीजेपी शिवसेना और एनसीपी गठबंधन को बहुमत मिलने का दावा भी किया।

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से की वोट की अपील –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा अग्रह है कि वह पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बने और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बनाएं इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से है कि वह बढ़ चढ़कर वोट डालें।

क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ –
राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि महाराष्ट्र की राजनीति में हर सीट की अहमियत और एग्जिट पोल से केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है। असल परिणाम मतगणना के बाद ही स्पष्ट होंगे महाराष्ट्र का राजनीतिक प्रतिदर्श अत्यंत जटिल और अंतिम परिणाम में कई बदलाव हो सकते हैं।