पिता बोले – सपा को वोटिंग नहीं देने पर बेटी को मार डाला…. बीजेपी ने कहा लाल टोपी का कुकृत्य

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
युवती की बोरी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती दो दिन से लापता थी जिससे परिवार के लोग तलाश में जुटे हुए थे….

यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है इस बीच करहल में वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या की खबर आई लड़की की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता पर लगाया गया है भाजपा नेता ने करहल में दलित युवती की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा के करहल प्रत्याशी अनुदेश प्रताप ने दलित युवती की हत्या का सपा पर आरोप लगाया है।

बेटी के परिजनों का आरोप है कि चुनाव में वोट डालने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने उन्हें धमकाया था फिर खुद पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 19 नवंबर को दो लोग बाइक पर बेटी को बिठाकर ले गए थे उन्ही दोनों ने बेटी की हत्या कर शव फेंक दिया आज सुबह नग्न अवस्था में उसका शव थाना करहल इलाके में कजरा नदी पुल के पास मिला हैं।

बीजेपी ने सपा को घेरा –
गौरतलब हैं कि दालित युवती हत्या ऐसे में वक्त हुई जब मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने इस मुद्दे को जोर – शोर से उठाना शुरू कर दिया। बीजेपी की ओर से कहा गया कि करहल में सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने एक दलित की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।