रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिए इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम है जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए ….
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी कर दिए पार्टी ने पहले सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया खास बात यह है कि पार्टी ने पहली सूची में तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिया। पार्टी ने हाल ही में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए नेताओं पर भी दबाव लगाया।
बता दे कि … दूसरी पार्टियों से आप में शामिल हुए 6 नेताओं को टिकट मिला उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कर आए। इनमें से दो ऐसे नेता शामिल है जो बीजेपी से विधायक रह चुके हैं।
कांग्रेस और भाजपा छोड़कर आए नमो की प्राथमिकता –
आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में कांग्रेस और भाजपा छोड़कर आए नमो को प्राथमिकता दी है। 11 में से 6 सीटों पर दूसरे दलों से आए प्रत्याशित घोषित किए गए हैं जिनमे अनिल झा, बीबी त्यागी और ब्रह्म सिंह तंवर कुछ दिन पहले ही बीजेपी से आप में गए थे। इसके अलावा जुबेर चौधरी वीर सिंह दीवान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में आए हैं। तीन भाजपा से आए हैं और तीन कांग्रेस से आए हैं नेताओं को टिकट मिला है तीन को अपने रिपीट किया है।
पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम
– छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे।
– किराड़ी से अनिल झा आप उम्मीदवार होंगे।
– विश्वास नगर से दीपक सिंगला चुनाव लड़ेंगे ।
– रोहतास नगर से सरिता सिंह आप उम्मीदवार होंगे ।
– लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी आप उम्मीदवार होंगे ।
– बदरपुर से राम सिंह नेताजी उम्मीदवार ।
– सीलमपुर से जुबेर चौधरी आप उम्मीदवार होंगे ।
– सीमापुरी से वीर सिंह दीघा चुनाव लड़ेंगे ।
– गोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे ।
– करावल नगर से मनोज त्यागी आप प्रत्याशी होंगे ।
– मटियाला से सुमेश शौक़ीन आप के उम्मीदवार होंगे ।
बता दे कि अगले साल फरवरी फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है जिसकी तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी जोश में काम कर रही है दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी हुआ नहीं है ।