पार्टी दी ,भरोसा जीत ,ठगी के पैसे से खरीदी मर्सिडीज़ , हर तरफ हो रही ठगी महिला कि चर्चा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

लखनऊ में इस की पत्नी बनकर करोड़ की टंकी करने का मामला सामने आया ढंग पहले दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती करती थी और की किटी पार्टी का ग्रुप बनाकर उसमे ऐड कर लेती थी बाद में म्युचुअल फंड में प्रॉफिट और दूसरों की बीमारी का बहाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देती थी….

लखनऊ में कैसा मामला आया जिसमें एक महिला ने IAS की पत्नी बताकर किटी पार्टी का ग्रुप बनाएं और फिर करीब डेढ करोड रुपए की ठगी करने पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 24 मार्च को ठगी करने वाली महिला रश्मि ने खुद पुलिस चौकी में चार महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी उसने कहा कि नेहा गुड्डू अनामिका प्रिया हरप्रीत ने उसके घर से बैंक चेक चोरी कर ली और इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जब पुलिस ने महिलाओं को बुलाया गया तब कहानी उल्टी निकली और ठाकुर रश्मि इस बात को साबित नहीं कर पाई कि घर से चक चोरी हुआ है

13 साल पहले बर्थडे पार्टी में हुई थी दोस्ती –
पीड़ित महिलाओ ने डीसीपी से मिलकर रश्मि सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसमे बताया कि उनकी ठग रश्मि कि मुलाकात 13 साल पहले एक के जरिये पार्टी में हुई थी। इसके बाद पैसो का लेनदेन शुरू हुआ। इस बहाने उसने 18 लाख रूपये लिए जब उस पर दबाव बनाया गया तो पांच लाख रूपये वापस किए और 13 लाख रूपये जब उससे मांगे गए तो उसने उल्टा ही इन महिलाओ को फ़साने कि धमकी दी।

लखनऊ में आलीशान कोठी ,आईएएस कि पत्नी बनकर ठगी –
लखनऊ कि रहने वाले रश्मि सिंह कि इंद्रा नगर के बाल विहार कालोनी में आलीशान कोठी हैं जिसमे चारो तरफ सीसीटीवी लगे हैं। चार -पांच लग्जरी कारे हैं। सोशल मिडिया पर रश्मि काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल कसे लोगो के बिच अपनी पहचान बनाती हैं और टारगेट कर बिजनेसमैन कि पत्नियों को अपने चंगुल में फंसाती हैं और फिर धीरे -धीरे महिलाओ से दोस्ती कर उन्हें अपने घर पर पार्टी देती हैं चाय पर बुलाती हैं साथ ही साथ औक्षण पर छोटे -मोटे गिफ्ट्स भी देती रहती हैं।

म्युचुअल फंड में प्रॉफिट के नाम पर ठगी –
इनमे से एक पीड़ित महिला हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि ने म्युचुअल फंड और प्रॉपर्टी के पेपर लिए थे लाखो रूपये ले लिए और दूसरो की बिमारी का बहाना बनकर ठग रही हैं और सभी महिलाओ से कैश लेती हैं किसी से भी ऑनलाइन नहीं लेती हैं वही दूसरी पीड़ित अनामिका ने बताया कि उन्हें म्युचुअल फंड में और प्रॉफिट देने का झाँसा दिया। जब उन्होंने पैसा वापस करने कि बात कही तो उसने कहा कि आत्महत्या कर के सबको फंसा दूगी।

पुलिस ठग महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कि –
महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। जिनके खिलाफ बीएनएस धारा 406 ,420,506 ,504 में एफआईआर दर्ज कि गई हैं।