रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में इकाना स्टेडियम में हुए दिलजीत के लाइव शो ने कई मुसीबते खड़ी कर दी। यह अलग बात रही कि प्रशंसकों ने इस कार्यक्रम को बहुत इंजॉय किया ….
इकाना स्टेडियम के बाहर शुक्रवार को जश्न का माहौल था जहां ना तो विश्व कप और ना ही आईपीएल का कोई मुकाबला था। युवाओं की टोली उल्लास से सारोबार थे। यह सभी अपने चाहते पंजाबी गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। कंसर्ट का समय रात 8:00 बजे था। लेकिन प्रशंसक दोपहर 2:00 से स्टेडियम के बाहर पहुंच गए। हजारों की भीड़ को सिर्फ गेट खुलने का इंतजार था। जैसे ही एंट्री शुरू हुई लोग शोर मचाते हुए स्टेडियम में प्रवेश कर गए। रात 8:00 बजे दिलजीत स्टेज पर आए और बोले भौकाल मचा देंगे। मुस्कुराइए पंजाबी लखनऊ आ गए हैं। दिलजीत ने यूपी सरकार की तारीफ की कहां जगह-जगह सूर्य नमस्कार के बोर्ड लगाए जो सराहनीय है। बोले लखनऊ पुलिस ने पूरे कार्यक्रम को शानदार तरीके से कराया। मैं सभी पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट करता हूं इसके बाद उन्होंने गाना शुरू किया। दिलजीत ने ‘पांज तारा ठेके दे उत्ते बहके तरैया में तेरा सारा गुस्सा , तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल , पैसे पूसे बारे ,बिलो सोचे दुनिया जाट होआ बस छौ वास्ते और डू यू नो समय कई गाने दिलजीत के गाने पर श्रोता देर रात तक झूमे।
चोरी हुए मोबाइल –
इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत के म्यूजिक शो में मौजूद कई प्रशंसकों के मोबाइल चोरी होगी पीड़ितों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
घर जाने के लिए वहां का करते रहे इंतजार –
सुल्तानपुर रोड पर बड़ी संख्या में लोग वाहनों का इंतजार करते दिखे। काफी देर तक लोगों को घर जाने के लिए वहां नहीं मिले। अहियामऊ के पास पुलिस वाहनों को रुकने नहीं दे रही थी। जिसके कारण लोग चौराहे से 200 मीटर दूर खड़े होकर ऑटो टेंपो बस आदि का इंतजार करते दिखे श्याम से लेकर रात 11:00 बजे तक सुल्तानपुर रोड पर यातायात का दबाव रहा।