संभल में हिंसा – सपा सांसद बर्क पर दंगा भड़काने की एफआईआर

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
संभल जामा मस्जिद हिंसा में चार लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने के बाद कल दोपहर बाद से स्थितियां सामान्य डीएम और सपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभी तक की परिस्थितियों की जानकारी दी ….

संभल जामा मस्जिद हिंसा में चार लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने के बाद कल दोपहर तक से स्थितियां सामान्य ऐतिहातन आज भी 12वीं तक के स्कूलों और इंटरनेट को बंद रखा है। सोमवार को संभल के डीएम और राजेंद्र पसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संभल में हिंसा के किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

सपा सांसद और विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज –
संभल जिले में हिंसा मामले में दो थानों में मुकदमे दर्ज किए गए संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान पर भी मुकदमा दर्ज किया गया। के अलावा स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया है दोनों पर ही दंगायों को भड़काने का आरोप है उनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।

कर्फ्यू जैसे हालात –
संभल शहर में फिलहाल अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने और संयम बना रखने की अपील की जड़ी फिलहाल इलाके में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है सोमवार की सुबह इलाके में तनावपूर्ण शांति है हिंसा के बाद अभी तक कोई घटना सामने नहीं आई पूरे मुरादाबाद रेंज के 30 स्थान की पुलिस को संभाल के हिंसाग्रस्त इलाके में तैनात किया गया है।