सुप्रीम कोर्ट का आदेश – संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी… शांति जरूरी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
संभल जामा मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट आज जिला न्यायालय में पेश होने वाली थी। इस पर सब की निगाहें थी लेकिन आज यहां पेश नहीं हो सकी कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट पूरी न होने की बात बताते हुए 10 दिन का समय मांगा रिपोर्ट अगली सुनवाई 8 जनवरी को…
.

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश नहीं की गई बताया कि हिंसा की वजह से सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई आज की रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए समय की मांग की है अब माना जा रहा है कि अगले साल 8 जनवरी को रिपोर्ट पेश हो सकती है।

वही सर्वे रिपोर्ट पूरी नहीं होने का दावा करते हुए उन्होंने न्यायालय से 10 दिन का समय मांगा। इस बीच कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जमा मस्जिद का तीसरी बार सर्वे नहीं होगा सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2025 को होगी।
शाही जामा मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों को हमें दी जाए और अदालत ने वही आदेश दिया सर्वे रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई। सर्वे टीम ने रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है अब कोई अन्य सर्वे मस्जिद का नहीं होगा।

बता दे संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिस पर प्रशासन के लोगों ने घायल होने पर हालत बिगड़ गए थे। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी।

हिंसा की पुलिस कर रही जांच –
उत्तर प्रदेश पुलिस हिंसा की जांच कर रही है और इस दौरान दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है पुलिस का आरोप है कि हिंसा भड़काने में स्थानीय नेताओं का हाथ है जिन्होंने कथित रूप से उकसावे वाली बयान बाजी की थी हालांकि इसको लेकर जांच चल रही है और अभी कुछ स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ करें और उनके मोबाइल फोन और कॉल्स की जांच चल रही है ताकि हिंसा की पीछे कोई सुराग न मिल सके।