पहले दिव्यांग बेटी को जहर देकर मारा फिर खुद की आत्महत्या

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
आर्थिक तंगी से जूझ रहा पिता इस कदर मजबूर हो गया कि उसने अपनी दिव्यांग बेटी को जहर देकर मार दिया इसके बाद फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ….

आगरा में एक पिता ने पहले अपनी बेटी की हत्या की फिर खुद आत्महत्या कर ली। दो की मौत से इलाके में सनसनी मच गई है। एत्मादुदौला थाना क्षेत्र के जैन गली कटरा वज़ीर खान में शुक्रवार की सुबह नाबालिक विकलांग बेटी को मारकर पिता ने खुद फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर बस्ती में हड़काम मच गया पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल की जा रही है । चंद्रप्रकाश उर्फ पप्पू सोनपाल जाटव का परिवार व बड़े भाई इंद्रजीत निवासी जैन गली कटरा मंदिर खान का परिवार रहता चंद्रप्रकाश नीचे और इंद्रजीत ऊपर की मंजिल में रहते थे।

परिजन ने पुलिस को बताया कि चंद्रप्रकाश की पत्नी रेखा की मार्च 2022 में मृत्यु हो गई थी। वह इकलौती बेटी खुशी के साथ भूतान पर मकान में रहती थी। बेटी पैरों से दिव्यांग थी प्रथम तल पर उनके बड़े भाई इंद्रजीत परिवार सहित रहते थे। वह दिल्ली की एक निजी कंपनी से 3 वर्ष पहले हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे इंद्रजीत भाई चंद्रप्रकाश को चाय देने कमरे में आए भतीजी खुशी बेड पर पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। खुशी के शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर वह रसोई में गए तो चंद्रप्रकाश फंदे से लटके थे। सांसे थम चुकी थी चीख सुनकर आसपास के लोग और पुलिस ने कमरे और रसोई की तलाशी ली जानकारी पर दिवंगत पत्नी रेखा के भाई सुनील व अन्य परिजन भी पहुंच गए।

भाई इंद्रजीत ने बताया की भतीजी खुशी को चलने के लिए सहारा लेना पड़ता था। पत्नी की मौत के बाद बेटी के सभी काम वही करते थे। उसकी देखभाल के लिए ही डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने दिल्ली की सीमा से दूसरी शादी की थी। 8 महीने पहले चंद्र प्रकाश की नौकरी छूट गई। काफी प्रयास के बाद भी काम नहीं मिल पा रहा था। इससे पहले वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले पत्नी सीमा मायके चली गई थी।

शादी के 16 साल बाद हुई थी बेटी –
चंद्र प्रकाश के साले सुनील ने बताया की शादी के 16 साल बाद बड़ी मनुष्य के बाद बहन ने बेटी को जन्म दिया। मगर वह दिव्यांग थी। इस कारण उसकी देखभाल बहन और बहनोई करते थे। उसे स्कूल में पढ़ने के लिए भी भेजा हालांकि ,वह पढ़ाई नहीं कर पाती थी। इस वजह से स्कूल भेजना बंद कर दिया।

रविवार की सुबह बड़ा भाई इंद्रजीत नीचे किचन में चाय बनाने के लिए आया तो छोटे भाई को फंदे पर लटका देखा भाई को लटके देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर बस्ती के लोग घर में इक्क्ट्ठा हो गए सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वहां देखा तो चंद्र प्रकाश के विकलांग नाबालिक बेटी भी मृत्यु अवस्था में पड़ी थी। आशंका है कि उसे जहर देकर मारा गया था और उसके बाद चंद्र प्रकाश खुद सुसाइड कर ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।