रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई तीन दिन से जा रही है कार्रवाई में टीम को करोड़ों रुपए का खजाना मिला है….
राजस्थान के उदयपुर में ‘उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एन्ड लॉजिस्टक’ पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी हैं। अब तक की कार्रवाई में टीम को 22 किलो सोना और 3 करोड़ रूपये नकद मिले हैं वही 100 करोड़ से अधिक की अशोधित सम्पाती के खुलासे को सम्भवना जताई जा रही हैं। टीमें जब्त दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक़ 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की नकद आए के दस्तावेज भी मिले। इनकी पड़ताल की जा रही हैं। हालाँकि ,विभाग ने अघोषित सम्पत्ति का आकड़ा अधिकृत तौर पर जारी नहीं किया हैं।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से जुडी कंपनी –
आईटी अधिकारी कंपनी के सभी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। कंपनी मालिकों के घरो की भी तलाशी ली जा रही हैं। बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कालोनी स्थित ऑफिस में भी टीम पहुंची। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द राव इस ऑफिस से जुड़े हैं।
गुजरात में 2 ठिकानों पर मुंबई में एक बांसवाड़ा राजस्थान में तीन ,जयपुर विश्कर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं इनकम टेक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवदेश कुमार के निदेशक में यह कार्रवाई 28 नवम्बर की सुबह शुरू हुई हैं जो अभी भी जारी हैं कंपनी के उदयपुर सहित अहमदाबाद ,जयपुर और मुंबई सहित कई जगहों के 23 ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही हैं।
बीते शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायी टीकम सिंह के उदयपुर स्थित 19 अलग -अलग ठिकानों पर सर्चिंग की गई इस दौरान टीम हिरण मगरी सेक्टर -13 स्थित घर पहुंची ,जंहा से 25 किलो गोल्ड मिला हैं। इसकी कीमत करीब 18 करोड़ 24 लाख रूपये आकी गई हैं। ये गोल्ड दूकान और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के कॉमर्शियल ठिकानों पर मिला हैं इसके अलावा यंहा नकदी भी मिली हैं। सर्च के दौरान 8 लॉकर का रिकॉर्ड भी मिला हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं की इन लॉकर में बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश हो सकता हैं।