पहली पोस्टिंग पर जा रहे हैं आईपीएस ऑफिसर की एक्सीडेंट में मौत

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कर्नाटक कैंडर 2023 बैच के आईपीएस हर्षबर्धन अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई वहां मध्य प्रदेश के रहने वाले थे आईपीएस के निधन पर सीएम सिद्धारमैया ने शोक जताया ….

  • पहली पोस्टिंग के लिए निकले थे आईपीएस अधिकारी
  • हसन में हुआ कार एक्सीडेंट
  • हादसे में हुई आईपीएस अधिकारी की मौत

कर्नाटक में युवा आईपीएस अधिकारी हर्षबर्धन हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान उनके कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई बता दे कि …. 26 वर्षीय हर्षबर्धन ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। हर्षबर्धन मध्य प्रदेश के निवासी थे और कर्नाटक केंद्र के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

पुलिस वाहन का टायर फटा –
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना रविवार शाम की है जब आईपीएस अधिकारी कि गाडी का टायर कथित तौर पर हासन जिले में कटटाने के पास फैट गया। जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वहां सड़क किनारे एक घर और पेड़ से जा टकराया। हर्षबर्धन ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया और सोमवार होलेनरसीपुर से परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए आसान जा रहे थे।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर्षबर्धन के सिर पर गंभीर छोटे आई और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।

मैसूर में खत्म की थी चार सप्ताह की ट्रेनिंग –
पुलिस ने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग खत्म की थी और उन्हें हसन जिले के एसपी के रूप में नियुक्ति मिली थी उनके पिता एक उप – विभागीय मजिस्ट्रेट है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।