रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
महारष्ट्र में सीएमके नाम पर मुहर लगाने के लिए भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी ….
- केंद्रीय पर्यवेक्षकों के पहुंचने पर होगी विधायक दल की बैठक
- जल्दी कम चेहरे का होगा ऐलान नाम के साथ करेंगे पर्यवेक्षक
- सीएम की रेस में देवेंद्र आगे 5 को होगा शपथ
महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नोएडा के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को आब्जर्वर नियुक्त किया गया। दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और विधायकों के साथ बैठेंगे उसके बाद नेता मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे।
4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की मीटिंग की जाएगी। जिसमें किसी एक नेता का नाम प्रस्तावित किया जाएगा और फिर से सभी विधायकों की मंजूरी ली जाएगी। फिलहाल यही चर्चा है कि देवेंद्र फडणवीस का नाम ही भाजपा हाई कमान की ओर से प्रस्तावित किया जाए लेकिन इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई इसके अलावा कोई खुलकर इस मामले पर बोल भी नहीं रहा है।
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:00 बजे होगा उससे पहले 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक आएंगे और विधायकों से बातचीत करेंगे हालांकि बाद से दिसंबर को सिर्फ सीएम पत्र शपथ लेंगे या उनके साथ डिप्टी सीएम अन्य मंत्री विजय पड़ेंगे यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।
महायुति में कितने कितनी सीटे जीती –
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में बीजेपी शिवसेना ( शिंदे ) और एनसीपी (अजित ) गट प्रमुख तौर पर शामिल हैं। 288 सीटों पर चुनाव हुए हैं। महायुति ने 233 सीटे जीतकर शानदार जित दर्ज की बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी ,जबकि शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने चार सीटे जीती।
विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। विपक्ष में सबसे अधिक 20 सीटों पर शिवसेना ,16 सीटों पर कॉंग्रेस और 10 ( सीटों पर शरद पवार की एनसीपी (एसपी )ने कामयाबी हासिल की। महाराष्ट्र में कुल सीटे 288 हैं बता दे कि 20 नवम्बर को महाराष्ट्र कि सभी विधान सभा सीटों पर एक साथ मतदान हुआ था।