रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
एक महिला को असंवेदनशील तरीके से एसपी के सामने लाया गया जिसको लेकर एसपी ने कर्मचारियों से नाराजगी जताई और फिर इसके लिए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी भी मांगी ….
हरदोई में पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों की एक असंवेदनशील तस्वीर सामने आई। पुलिस ऑफिस पर आई पीड़िता चलने में असमर्थ थी इसके बावजूद पहरेदारों ने वाहन सहित अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद पीड़िता को चादर के सहारे उठाकर रोड से एसपी ऑफिस तक लाया गया। पीड़िता भाई-बहन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो वह इसकी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने पहले जांच कराई मामले की सत्यता पता चलते ही वीडियो जारी कर अपने मातहतों की कारस्तानी पर माफी मांगी। यह भी कहा कि आगे कभी इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी।
हरदोई पुलिस की ओर से जारी वीडियो में एसपी कह रहे हैं आज हरदोई पुलिस ऑफिस में एक्सीडेंट में घायल एक महिला को असुविधा का सामना करना पड़ा इस बात को लेकर मुझे बहुत दुख है मैं हरदोई पुलिस चीफ ऑफ पुलिस कप्तान होने के नाते इस महिला से क्षमा मांगता हूं। साथ ही साथ में सभी को आशा आश्वस्त करता हूं कि इस तरह की घटना को रिपीट नहीं होने दी जाएगी हरदोई पुलिस को अत्यंत संवेदनशील बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।
ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई आईपीएस अधिकारी पुलिसकर्मी की असंवेदनशीलता के लिए खुद ही आगे बढ़कर माफी मांगे लेकिन हरदोई की पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन पुलिसकर्मियों के कृत्य को अपनी गलती मानी और इस पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया यह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है।