संभल पीड़ित परिवार से मिलने ना जा सके राहुल – प्रियंका पुलिस ने रोका

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गाजीपुर पर दिल्ली – यूपी के बॉर्डर से ही लौटा दिया लगभग 2 घंटे राहुल वहां जमे रहे लेकिन बातचीत से संभल जाने का रास्ता नहीं निकला….

लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी और उनके काफिले को संभल जाने की इजाजत नहीं मिली करीब 2 घंटे बॉर्डर पर ठहरने के बाद वापस दिल्ली लौट के संभल से पहले ही दिल्ली – यूपी बॉर्डर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया।

बता दे हिंसा प्रभावित संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध है रोक के बावजूद राहुल गांधी संभल जाकर बावल में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलना चाहते थे। राहुल गांधी ने कहा हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही। विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है लेकिन फिर भी वह मुझे रोक रहे हैं मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार लेकिन वह इस पर भी नहीं राजी हुए अब वह कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों में वापस आते हैं तो वह हमें जान देंगे।

हम लड़ते रहेंगे –
राहुल गांधी ने कहा हम संभल जाना चाहते थे। पुलिस रोक रही है नेता विपक्ष के नेता होने के नाते में जा सकता हूं। मैं अकेला जाने को तैयार हूं। मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार मेरा अधिकार है कि मैं वहां जाऊं संविधान के तहत में जा सकता हूं हम देखना चाहते हैं कि संभल में क्या हुआ है। हम लोगों से मिलना चाहते मेरा अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा। यह लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। हम लड़ते रहेंगे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा … जो संभल में हुआ वह गलत है राहुल जी नेता विपक्ष है उनको नहीं रोक सकते पुलिस उनका अधिकार छीन रही। सोचिए कि यूपी की स्थिति क्या है यूपी का लॉ एंड ऑर्डर खराब है।

राहुल और प्रियंका के साथ संभल के लिए निकले इमरान मसूद ने कहा …आप इसको जल्दी से खोलिए आप लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं। अगर आप हमें नहीं जाने देना चाहते तो रोक लीजिए। लेकिन लोगों का रास्ता मत बंद करिए वही तनुज , पुनिया ने कहा कि आज नहीं जाने दोगे तो बाद में जाएंगे 10 तारीख के बाद जाएंगे।