रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
मैंने उसको पहले समझाने की कोशिश की लेकिन फिर लगा कहीं ऐसा ना हो कि यह सब को जाकर सच बता दे। तब हमने सोचा कि इसको निपटा देते हैं ताकि सारा राज यही दफन हो जाए भाभी ने मुझे ₹10 दिए। मैने भतीजे रौनक को लेकर दुकान गया। कुरकुरे खरीदे और उसको खिलाया …..
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां 8 साल के मासूम बच्चे की बाहरी में से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू की बताया जा रहा है की रौनक 29 नवंबर से लापता था।
आगरा के नया पुरा गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे की हत्या का सनसनी वारदात सामने आरोप है कि बच्चे की मां यशोदा और चाचा भानू ने मिलकर उसकी हत्या की है। क्योंकि बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। हत्या के बाद शव को 3 दिन तक छुपा कर रखा था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस बच्चे को ढूंढ रही थी 2 दिसंबर को घर के पीछे एक बोरे में बच्चे का शव बरामद हुआ शव पर कई चोट के निशान थे जिससे पुलिस को हत्या का शक हुआ यह घटना नया पुरा गांव की है शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक बच्चे की मां का अपने देवर के साथ प्रेम संबंध थे बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
मां चाचा ने की थी 8 साल के मासूम की हत्या –
मासूम किसी को बताना दे इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी पुलिस उपयुक्त पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि डर के कारण मां और चाचा ने मिलकर रौनक की हत्या कर दी शव को घर की छत पर छुपा दिया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स या स्पष्ट हुआ कि बच्चे की हत्या उसी दिन की गई जिस दिन लापता हुआ था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया –
पुलिस ने बताया कि चाचा भानू ने बच्चों के सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को तीन दिन तक छुपा कर रखा और सबके सामने रोने का नाटक किया था कि किसी को शक ना हो पुलिस ने दोनों और उपयोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।