रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास बुधवार को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को साथ लेकर जाकर सरकार गठन का दावा पेश किया था। इसके बाद तीनो नेताओ ने मिडिया से भी बात की थी। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी दी और फिर जब माइक एकनाथ शिंदे की ओर बढ़ाया गया। तो बोले की शाम तक समझ आ जाएगा। इस पर एकनाथ शिंदे ने भी पलटकर चुटी ले ली की दादा की तो सुबह शाम शपथ लेने का अनुभव हैं।
एक ओर जंहा देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लगे वो उप – मुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार ओर एकनाथ शिंदे की ताजपोशी होगी। ” खास बात ये हैं की शपथ लेने के साथ ही अजित पवार के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा जो महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा बार डिप्टी सीएम बनने का हैं। जी है वे छठी बार महारष्ट्र के डिप्टी सीएम बनेगे और पवार की गिनती आमिर नेताओ में होती हैं और उनकी नेटवर्थ 124 करोड़ रूपये से भी ज़्यादा हैं। आइये जानते हैं उनके पार क्या -क्या हैं।
अजित पवार के पास कितनी सम्पत्ति –
महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन के दौरान चुनाव आयोग में सौपे गए हलफनामे में अजित पवार ने अपनी नेटवर्थ का खुलासा किया था। उसके मुताबिक़ अजित पवार करीब 124 करोड़ रूपये की सम्पत्ति के मालिक हैं जबकि उनके ऊपर देनदारी के बारे में भी इसमें बताया गया हैं। जोकि 21.39 करोड़ रूपये हैं। 12वी पास अजित पवार की गिनती महाराष्ट्र के सबसे आमिर नेताओ में की जाती हैं।
बैंक अकाउंट्स में करोडो का डिपॉजिट –
अजित पवार ने बताया की उनके परवार के पास कुछ कैश 14.12 लाख रूपये हैं वही तमाम बैंको के अकाउंट्स में 6.18 करोड़ रूपये से ज़्यादा जमा हैं। और बैंक डिपॉजिट 3 करोड़ रूपये उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के खातों में भी एंटी ही रकम जमा हैं। इसके अलावा एनएसएस , पोस्टल सेविंग खातों में 1.52 करोड़ रूपये का डिपॉजिट किया गया हैं। हालाँकि न तो अजित पवार और न ही उनके पवार के किसी सदस्य के पास एलआईसी या कोई और लाइफ इंशोरेंस पॉलिसी हैं।
अजित पवार के पास महगी गाड़िया –
अजित पवार द्वारा घोषित चल -अचल सम्पत्तियो में उनके पास मौजूद वहां भी शामिल हैं। जिनमे तीन ट्रेलर ,टोयोटा ,कैमरी ,होंडा ,सीआरवी और ट्रेक्टर और इनसब की कीमत करीब 75 लाख रूपये बताई गई हैं। और पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 10 लाख रूपये कीमत के वहां हैं इसके अलावा उनकी नेटवर्थ में 10 करोड़ रूपये से ज़्यादा कीमत के अन्य एसेट्स शामिल हैं।
अचल सम्पत्ति – हलफनामे के मुताबिक़ उनके और उनकी पत्नी के पास करीब 12.21 करोड़ रूपये कीमत की एग्रीकल्चर लैंड हैं। और 37 करोड़ रूपये वैल्यू की नॉन एग्रीकल्चर लैंड दर्ज हैं। ” बात करे कमर्शियल प्रॉपटी की तो उनके नाम पर एक कमर्शियल बिल्डिंग हैं जो करीब 11 करोड़ रूपये से ज़्यादा कीमत की हैं।
रेजिडेंशियल प्रॉपटी –
अजित पवार के घर जिनमे से दो की कीमत 3-3 करोड़ रूपये एक की २ करोड़ रूपये और अन्य एक की करीब 10 लाख रूपये हैं और पत्नी सुनेत्रा पवार के नाम पर करीब 22 करोड़ रूपये से ज़्यादा के चार घर – फ्लैट हैं।