रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी यहां एक डे नाइट टेस्ट है पिंक बॉल से खेला जाने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस अब दिलचस्प पहुंच चली है….
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू
- टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनो पर ढेर
- मिचेल स्टार्क ने लिए 6 विकेट
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर का ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने होती टीम इंडिया 180 रनों पर सिमट गई। स्टार्क ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पंजा खोला। इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली , वही केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 24 के स्कोर पर पहला झटका लगा हैं। ख्वाजा 35 गेंद में १३ रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया महज में 180 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। लेकिन मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा और विराट कोहली फैल हो गए। नीतीश रेड्डी ने लड़ाई लड़ी और भारत के लिए निचले क्रम में अकेले लड़ाई लड़ी नीतीश अर्धशतक तक पूरा करने की राह पर थे लेकिन स्टार्क ने उनकी पारी का अंत कर भारत का आखिरी क्रिकेट आखिरी विकेट गिरा देने नीतीश ने 42 रनों की पारी खेली। वह टीम के बेस्ट स्कोरर रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 6 विकेट अपने नाम किए है। पैंट कंमिस और स्कॉर्ट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए। पहले मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं वही शुभमन गिल भी तैयार है ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए। वॉशिंगटन सुंदर की जगह अश्विन को मौका मिला हैं। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
भारतीय पारी –
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही यशस्वी मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वह खाता नहीं खोल सके इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल की भी दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई साझेदारी को स्टार्क ने तोड़ा उन्होंने राहुल को पवेलियन भेजा। राहुल 37 रन बना सके। उनके आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। विराट कोहली 7 रन ,शुभमनगिल 31 रन और कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए। जहां भारत का स्कोर एक वक्त एक विकेट पर 69 रन था। वह कुछ देर बाद 5 विकेट पर ८७ रन हो चुका था। यानी 18 रन बनाने में भारत में चार और विकेट गवा दिए थे।
इसके बाद ऋषभ पंत ने टिकने की कोशिश की। लेकिन कंमिस ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। पंत ने 21 रन बनाया , अश्विनी ने नीतीश रेड्डी के साथ पारी संभालने की कोशिश की और सातवे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई। स्टार्क ने फिर एक बार खलल दाल और अश्वनी को चलता किया। वह २२ रन बना सके। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। नीतीश आखिरी विकेट के रूप में 54 गे द में भी तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाकर स्टार्क कारण के छठे शिकार बने। स्टार्क के अलावा पैट कंमिस और बौलेंड को दो-दो विकेट मिले।