रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
चीन में एक लड़की ने फोन न चलाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर 10,000 युआन की राशि जीत ली। इस पूरी प्रतियोगिता में लड़की को 8 घंटे तक फोन से दूर रहना पड़ा….
आज के समय में बिना मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के रहना लगभग असंभव सा लगता है। हर पल यह इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है लेकिन सोचिए अगर ऐसी प्रतियोगिता आयोजित हो जिसमें शर्त हो की आपको बिना मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के 8 घंटे गुजारने और इसे पूरा करने पर इनाम मिलेगा।
चीन के चोंगकिंग शहर में एक महिला ने एक अनोखी प्रतियोगिता जीत कर सबको हैरान कर दिया। महिला ने 8 घंटे तक मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के चैलेंज को पूरा किया और इसके बदले 10,000 युआन लगभग 1.2 लाख रुपए का इनाम जीता हालांकि ,यह चुनौती जितनी आसान दिखती है उतनी थी नहीं इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को न केवल डिजिटल डिवाइस से दूर रहना था बल्कि पूरे 8 घंटे के दौरान मानसिक शांति और धैर्य बनाए रखना भी जरूरी था।
यह प्रतियोगिता 29 नवंबर को चीन के एक चोंगक्विंग के शॉपिंग मॉल में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता की विजेता महिला का नाम डॉन्ग है जो एक सेल्स मैनेजर है सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें “पजामा बहन” का उपनाम दिया क्योंकि वह प्रतियोगिता के दौरान पजामा पहन कर आई थी।
प्रतियोगिता का तरीका –
इस प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतियोगी थे जिनमें से 100 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था प्रतियोगियों को 8 घंटे तक बिस्तर पर लेटे रहना था। और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग नहीं करना था। जैसे स्मार्टफोन टैबलेट या लैपटॉप प्रतियोगिता से पहले सभी के फोन जब्त कर लिए गए थे और केवल आपात स्थिति में कॉलिंग डिवाइस का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। प्रतियोगी को गहरी नींद में जाने का मानसिक तनाव एंजायटी का अनुभव करने की अनुमति नहीं थी। जिससे यह प्रतियोगिता मानसिक सहनशीलता को रखने वाली बन गई। प्रतियोगियों के लिए कलाई पर एक वेस्ट ट्रैप लगाया क्या जो उनकी नींद की गुणवत्ता मानसिक तनाव को ट्रैक करता अधिकांश प्रतियोगी या तो किताबें पढ़ रहे थे या अपनी आंखों को आराम दे रहे थे। जैसे की रिपोर्ट में बताया गया कि इसके अलावा प्रतियोगियों को बिस्तर पर ही अपना खाना पानी पीने की अनुमति थे और शौच के लिए केवल 5 मिनट का समय दिया गया था।