राजस्थान : पांच साल का आर्यन , 25 घंटे से बोरवेल में फंसा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
राजस्थान में बोरवेल में बच्चो के गिरने का सिलसिला जारी हैं। सोमवार दोपहर 3 बजे दौसा जिले में करीब 100 फिट गहरे बोरवेल में गिरा पांच साल के मासूम का अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका हैं…

राजस्थान के दौसा में एक बार फिर बोएवेल हादसा हुआ हैं। यंहा पांच साल का आर्यन बोरवेल में जा गिरा और फंस गया दौसा जिले के काली खाड गांव की ये घटना हैं यहाँ सोमवार को करीब 3:30 बजे दोपहर को आर्यन मीना अपनी माँ गुड्डी देवी के साथ खेत पर जा रहा था। रास्ते में बोरवेल के समीप उसका पाँव फिसल गया और वह 150 फिट गहरे बोरवेल में जा गिरा। इधर बोरवेल में बच्चा गिरने से सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कप मच गया।

रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा इस दौरान करीब 150 फिट से अधिक खुदाई हो चुकी हैं आर्यन 155 फिट पर फंसा हुआ एनडीआरएफ भी बच्चे को रेस्क्यू करने में जुटी हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली हैं। एनडीआरएफ ने एक और रिंग बनाई हैं। जिसके जरिये बच्चे को निकालने का प्रयास किया जाएगा।

माँ ने बताई आँखों देखीं –
आर्यन की माँ गुड्डी देवी ने बताया की वह अपने खेत में काम कर रहीं थी। जहाँ आर्यन भी उसके साथ ही खेल रहा था खेलते -खेलते वह बोरवेल की तरफ चला गया और जैसे ही आर्यन की माँ भागकर उसे रोकने बोरवेल की तरफ आई इतने में देखते -देखते आर्यन बोरवेल में गिर चुका था।

एजेंसी के अनुसार –
आर्यन को लेकर बचाव कर्ताओं ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार घटना के 13 घंटे बाद आधी रात लगभग 2:00 बजे कैमरे के जरिए मूवमेंट देखा था बचाव दल us तक पहुंचने के लिए बोरवेल खोद रहा है साथ ही उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई भी कर रहा है रस्सी और कुछ अन्य उपकरणों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की भी कोशिश की जा रही है।