रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
वंचित बहुजन गाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर की घटना की निंदा की उन्होंने कहा कि परभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियो ने बाबासाहेब के प्रतिमा पर भारतीय संविधान की धज्जिया उड़ाई गई। यह बहुत शर्मनाक हैं …
महाराष्ट्र के परभणी में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लगे संविधान की रेप्लिका को तोड़ने का मामला सामने आया। इसके बाद यहां हालात बिगड़ गए और बंद की घोषणा की गई आलम यह है कि इस दौरान शहर में हिंसा हो गई . लोगों ने आगजनी की अभी स्पष्ट नहीं है की आगजनी की तरफ किस तरफ से हुई लेकिन हालात को काबू करने के लिए शहर में पुलिस टीम गश्त कर रही है। इस दौरान इलाके में लोगों की जमा होने पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
वारदात की जांच की मन कर रहे थे प्रदर्शनकारी –
पुलिस ने यह भी कहा कि , हम सभी से कानून और व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करता हूं अगर अगले 24 घंटे के भीतर सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो परिणाम भुगतने होंगे। कार्रवाहाक पुलिस अधीक्षक यशवंत काले ने कहा कि बुधवार करीब 1:00 बजे एक दुकान के बाहर पाइपों में आग लगा दी गई। जैसे ही भीड़ हिंसक हो गए। पुलिस ने आंसू गैस की गोले छोड़ें और उन्हें तीतर – बितर किया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि पुलिस को पता लगना चाहिए की तोड़फोड़ की घटना के पीछे कौन था। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के वासमत इलाके में भी बंद रहा।
संविधान की रेप्लिका तोड़े जाने का मामला मंगलवार को सामने आया था बाद में इसकी विरोध प्रदर्शन हुए और कहा जा रहे थे कि इस दौरान पत्थर बाजी की घटना में सामने आई थी बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की इस घटना के बाद स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध भी किया और रेप्लिका तोड़े जाने की निंदा की परभणी में धारा 163 लगा दी गई। इस दौरान लोगों के जमा होने पर रोक लगाया गया। लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई। इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।