रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
20 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मुलाकात की गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि किसानो कि मानगो कि लिस्ट ले ली गई हैं …
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक अहम बैठक की। इस मीटिंग में जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक़ पीएम मोदी भी इस मीटिंग में महारष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ -साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई।
सुप्रीम कोर्ट के कमेंट के बाद सक्रिय नजर आ रही सरकार –
किसान -आंदोलन सक्रिय नजर आ रही हैं। बता दे की कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर टिप्पणी करते हुए कहा था की उनकी जिंदगी अनमोल हैं। उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराइ जानी चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने यह कहा कि किसानो का आंदोलन धीरे -धीरे चल रहा हैं। इसलिए उन पर कोई सख्ती नहीं कि जानी चाहिए।
पंजाब के डीजीपी ने कहा –
हमे किसान नेता डल्लेवाल कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हमे उन्हें सीएम भगवंत मान का संदेश दिया हैं कि मुख्यमंत्री उनको लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल कि जीवन कीमती हैं।
आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवाल –
शम्भु बॉर्डर पर किसानो के आंदोलन के साथ -साथ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। डल्लेवाल ने २६ नवम्बर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था। जिसे आज 20 दिन हो चुके हैं। प्रदर्शकारी किसानो का कहना हैं कि डल्लेवाल कि हालत दिन -ब -दिन बिगड़ती जा रही हैं। उनके अनशन को खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल कि जा चुकी हैं।