झूले में फंसी छोटी : चमड़ी समेत सिर के सारे बाल उखड़ गए

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

टीकमगढ़ में 13 साल की बच्ची की चोटी झूले में फस गई। एक झटके में चमड़ी समेत सिर के सारे बाल उखड़ गए वह गंभीर रूप से घायल हो गई ….

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रविवार को 13 साल की बच्ची मेला घूमने पहुंची थी लेकिन यहां झूला झूलने के दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वह तउम्र याद रखेगी झूला झूलने के दौरान लड़की की चोटी झूले में फस गई। फिर एक ही झटके में उसके सिर की चमड़ी समेत सारे बाल उखड़ गए।

घटना के बाद बच्ची दर्द के कारण चीखने लगे गंभीर घायल बच्ची को परिजन जिला अस्पताल ले गए डॉक्टर ने जांच के बाद उसे झांसी मेडिकल रेफर कर दिया बच्ची की हालत नाजुक है।

भिंड में बच्ची की हुई थी मौत –
3 महीने पहले भिंड में एक ऐसी ही घटना हुई थी गोरमी के रहने वाले अमीन खान 14 साल की बेटी आइन छोटी बहन इनाया को मेले में ले गई थी। इनाया की सहेलियां भी उसके साथ थी सभी ब्रेक डांस झूला झूल रही थी। बच्ची उनकी गोद में थी जो उसके हाथ से छूटकर गिर गई। बच्ची परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई।