रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाब में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में चार विकेट गाव चुकी है ….
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर मैच और हर पारी के साथ भारतीय टीम की बल्लेबाजी फेल होती जा रही है। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बुरी तरह फेल होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी जरूर की थी लेकिन उसके बाद एडिलेड में भी नाकामी मिली और अब ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी अब बुरे हाल में हो गए अब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तो पहले ही खराब फार्म से गुजर रहे हैं लेकिन युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल का बल्ला भी खामोश ही रहा और अब तक तो उनकी एक बड़ी कमजोरी भी सामने आ गई।
बाएं हाथ की युवा ओपनर जायसवाल पहली बार ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं उनके लिए पर्थ में शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली पारी में सस्ते में चलते बने थे। दूसरी पारी में हालांकि उन्होंने एक शानदार शतक जमा कर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद से लगातार तीन पारियों में उन्हें निराशा हाथ लगी एडिलेड में 0 और 24 के स्कोर के बाद ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।
तीसरे दिन का खेल समाप्त –
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ब्रिगमैन टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है खराब रोशनी के कारण मैच रोका गया जो शुरू नहीं हो पाया भारत का स्कोर 51/4 है ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए थे।