लखनऊ में विकास नगर की सड़क पांचवीं बार धसी … सड़क पर बना 20 फीट का गढ्डा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यहां देखते ही देखते अचानक सड़क के बीचो-बीच जमीन धसने लगी थोड़ी ही देर में वहां एक बड़ा सा गड्ढा बन गया। यहां पहला मौका नहीं है। जब इस इलाके में जमीन दासी है सड़क पर यातायात के चलते यहां गड्ढा बनने से बड़ा हादसा हो सकता है …
.

लखनऊ का विकास नगर इलाका सड़क धसने को लेकर लगातार सुर्खोयो में रहता है इस बार तो बिना बारिश के ही पावर हाउस के पास सड़क हादसे जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को ड्राइवर कर दिया गया था। कि कोई घटना ना हो देर रात पुलिस और नगर निगम की टीम ने धसी हुई सड़क के आस-पास बैरिगेटिंग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक , विकास नगर थाना क्षेत्र में पावर हाउस के पास एक सड़क अचानक धस गई इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और सड़क धसने के कारणों की जांच शुरू कर दी। सड़क पर यातायात के चलते है गढ्डा बनने से बड़ा हादसा हो सकता है बता दे कि इससे पहले जुलाई में भी विकास नगर में जमीन धसी थी और अब तक सड़क पर 15 से 20 फीट का गड्ढा बन गया था इसके पहले भी इलाके में इस तरह के गड्ढे बनने की घटनाएं हुई थी।

LU के सामने हो गया था 20 फीट का गद्दा –
बीते सितंबर महीने में लगातार हुई तीन दिन की बारिश के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी के ठीक सामने करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था। जिसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था। गड्ढे के आसपास ट्रैफिक पुलिस ने बैरी गेटिंग लगाए थे इससे पहले भी कई बार लखनऊ की सड़कों पर गड्ढे हो चुके हैं जिनकी जांच अभी तक चल रही है।

लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से हो रही है लोगों का कहना है कि कई बार इस तरह के गड्ढे बनने के बाद भी जिम्मेदार लोग इसकी वजह का पता नहीं लग पा रहे हैं। यदि इसी तरह जमीन धसने की घटनाएं होती रही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।