लखनऊ और लखीमपुर खीरी के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई। लेकिन पहले दिन विमान में केवल एक यात्री था। उत्तर प्रदेश एक पर्यटन विकास बोर्ड के मुताबिक यहां सेवा सप्ताह में चार दिन चलेगी और टिकट बुकिंग के लिए बारकोड की व्यवस्था की गई है ….

लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान की शुरू होने के बाद रविवार को भी एक विमान दोपहर 1:30 बजे हवाई पट्टी पर उतरा। बताया गया कि इस विमान में कोई भी सवारी नहीं आई और यहां से एक व्यक्ति को लेकर आधा घंटा बाद विमान वापस चला गया। पलिया हवाई पट्टी पर विमान का संचालन शुरू होने के बाद पुलिस समेत अन्य व्यवस्थाएं सुचारू की गई थी। बताया गया था कि सप्ताह में चार दिन लखनऊ से दुधवा बाजार दिन दुधवा से लखनऊ के उड़ाने शुरू होगी। शनिवार को एक फ्लाइट बलिया हवाई पट्टी आई थी और उसमें पांच लोग पहुंचे थे। रविवार को दोपहर 1:30 बजे एक विमान लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी पर लैंड पर लेकिन उसमें कोई सवारी नहीं थी। बताया जाता है कि , पलिया से एक प्रकाश मिश्रा नाम की सवारी विमान में बैठकर लखनऊ गई। करीब आधा घंटा पहले हवाई अड्डे पर रुकने के बाद विमान वापस चला गया।

उत्तर प्रदेश एक पर्यटन विकास बोर्ड की तरफ से सोमवार , शनिवार, बुधवार व शुक्रवार को लखनऊ से दुधवा बार रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दुधवा से लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू की गई है।

टिकट बुकिंग के लिए बारकोड जारी –
पलिया हवाई पट्टी पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश एक पर्यटन विकास बोर्ड ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी शुरू की इसके लिए बारकोड जारी किया गया। जिससे यात्री ऑनलाइन भुगतान करके क्रिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा –
पर्यटन मंत्री ने बताया कि जल्दी शासन अयोध्या से कुंभ अयोध्या से नैमिष और अयोध्या से गोरखपुर के लिए भी इसी तरीके की हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इसे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि पर्यटन विमान सेवा शुरू होने से लखनऊ और पलिया के बीच का जो सफर चार घंटे में पूरा होता है वह आप 40 मिनट में पूरा हो सकेगा।

करीब सवा सौ करोड़ रुपए की लागत से बनी इस हवाई पट्टी पर कर्मचारियों के तैनाती की गई। लेकिन आम लोगों के लिए उड़ाने शुरू नहीं हो सकी थी या हवाई पट्टी केवल राजनीतिक गतिविधियों या फिर वीआईपी के आने पर ही गुलजार रही अब इसे विकसित किया जा रहा है और भविष्य में यहां से 72 सीटर प्लेन की उड़ाने शुरू करने की भी योजना है। इसके लिए आसपास की भूमि के अधिकरण का काम हो रहा है।

25 नवंबर को हुआ था अभियान सेवा का शुभारंभ –
बीती 25 नवंबर को लखीमपुर खीरी महोत्सव का शुभारंभ करने दुधवा पहुंचे पर्यटन व संस्कृति जयवीर सिंह और बंद एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने हवाई पट्टी से विमान सेवा का शुभारंभ किया था। सुविधा शुरू होने से पर्यटन और यातायात के नक्शे पर बलिया का नाम आएगा और व्यापार के क्षेत्र में भी बढ़ोतरी होगी।