प्रिंयका के बैंग पर फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश का मुद्दा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कॉंग्रेस नेता प्रिंयका गाँधी मंगलवार को संसद में बांग्लादेश के हिन्दुओं पर ईसाइयो के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची इससे एक दिन पहले प्रिंयका गाँधी फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैंग लेकर संसद गई थी। जिसका बीजेपी ने विरोध किया था …
.

कॉंग्रेस की वायनाड से संसद प्रिंयका गाँधी सोमवार को संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची थी। इसे लेकर उनकी भाजपा एंड ने आलोचना की थी। और कहा था की वह मुस्लिम तुष्टिकरण में जुटी हैं। लेकिन बांग्ला देश में हिन्दुओ और अन्य अल्पसख्यको के खिलाफ हिंसा को लॉकर वह चुप रहती हैं। माना जा रहा था। कि , प्रिंयका गाँधी इस बैग से घिर सकती हैं। बता दे कि कॉंग्रेस सांसद प्रिंयका गाँधी वाड्रा सोमवार को फिलिस्तीन के लोगो के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची थी। जिस पर ” फिलिस्तीन ‘लिखा हुआ था। और इसमें तरबूज जैसे फिलिस्तीन भी प्रतिक थे। जिसे फिलिस्तीन एकजुटता का प्रतिक मना जाता हैं। और तरबूज फिलिस्तीन संस्कृति का अहम हिस्सा रहा हैं। फिलिस्तीन के लोगो के साथ एक जुटता दिखाने के लिए अक्सर कटे हुए तरबूज कि तस्वीर और इमोजी का इस्तेमाल किया जाता हैं।

प्रिंयका गाँधी के अलावा कई सांसद बांग्लादेश के हिन्दुओ और ईसाइयो के साथ खड़े हो लिखे बैग लेकर आए थे। माना जा रहा हैं कि तुष्टिकरण के आरोप का जवाब देने के लिए प्रियंका गाँधी और कॉंग्रेस ने यह सवाल उठाया हैं। खासतौर पर मुस्लिमो और फिलिस्तीन का मुद्दा उठाने पर उन्हें घेरा ज रहा था। ऐसी स्थिति में कॉंग्रेस का यह कदम संदेश देने के लिए हैं कि हम सभी के साथ हैं और कोई भेदभाव कि राजनीती नहीं करते। यदि कॉंग्रेस फिलिस्तीन का मुद्दा उठती हैं तो वह बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार का भी मुद्दा मसला उठाती हैं।