रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पुनीत के खासमखास किरीलोव अपनी बर्बरता के लिए बहुत कुख्यात थे। उन पर यूक्रेन में ड्रोन ग्रैनेड में जहरीली गैस भरकर 4800 से अधिक रासायनिक हमले करने का आरोप हैं यूक्रेन ने एक धमाके में उनकी जान ले ली ….
रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरीलोव कि मॉस्को के एक धमाके में मौत हो गई हैं। वह राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी माने जाने हैं। यह धमाका राष्ट्र्रपति भवन से मात्र सात किलो मीटर कि दुरी पर हुआ हैं यूक्रेन कि सिक्युरिटी सर्विस ने दावा किया हैं कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक़ , इगोर किरिलोवाप्ने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे कि तभी पास ही पार्क एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया इस घटना ये इगोर किरीलोव के साथ -साथ उनके असिस्टेंट कि भी मौत हो गई हैं।
रूस के रासायनिक और जैविक रक्षा बलों के प्रमुख इगोर किरीलोव पर पश्चिमी देशो ने यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगाया था। रुसी अधिकारियों के अनुसार उनकी और उनके एक सहयोगी कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में रखे विस्फोटकों के कारण मौत हो गई। स्कूटर में उस समय ब्लास्ट हुआ जब वे अपनी इमारत से बाहर निकल रहे थे।
कहा जा रहा हैं कि ये धमाका इतना तेज था। कि इससे इमारत आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गई। किरीलोव को मौत के बाद रुसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा हैं कि इस घटना को बेहद सोच -समझकर प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया हैं। उनकी हत्या का बदला लिया जाएगा।
मालूम हो कि इगोर को अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेज का प्रमुख बनाया गया था। वह इससे पहले देश के रेडियशन ,केमिकल और जैविक हथियारों जैसे डिपार्टमेंट के प्रमुख भी रह चुके हैं।