रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
गुरुवार को सम्भल सांसद जिआउर्रहमान बर्क के घर की बिजली काटने के बाद आज शुक्रवार को उनके घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला नगर निगम के घर के बाहर नालियों पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया है ….

संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जिआउर्रहमान बर्क पर बीते 24 घंटे में पांचवा एक्शन हुआ है छापेमारी फिर और बिजली काटे जाने के बाद अब उनके घर पर योगी सरकार का बुलडोजर पहुंच सीढ़ियां तोड़ी गई है बताया जा रहा है कि सांसद को बगैर नक्शा पास कराये मकान बनाए जाने पर पूर्व में एसडीएम दो नोटिस भेज चुकी है इसके साथ ही सांसद ने घर के बाहर नाली पर सीढ़ियां बनाई थी इलाके में नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
संभल में हिंसा और फिर बिजली चोरी में गिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जिआउर्रहमान बर्क द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी एक्शन शुरू होंगे प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया। सांसद जिआउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर एक करोड़ 19 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जब बिजली विभाग की टीम ने सांसद जिआउर्रहमान बर्क के घर में लगे मीटर की रीडिंग ली तो वह जीरो निकली थी। जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया। नोटिस पर 15 दिन में रकम जमा करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी।
सांसद के पिता ममलूक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज –
जब बिजली विभाग की टीम सांसद जिआउर्रहमान बर्क के घर छापेमारी करने पहुंची तो सांसद के पिता ममलुक और जिआउर्रहमान बर्क की ओर से बिजली कर्मचारियों को धमकी भी दी गई थी। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम कबाड़ा कर देंगे। उनके इस बयान को लेकर पुलिस थाने में बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
सांसद के खिलाफ दर्ज हुआ आठवां मुकदमा –
सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया यह उनके खिलाफ आठवां मुकदमा इससे पहले कोविद-19 और आचार संहिता उल्लंघन के 6 मुकदमे थे। एक मुकदमा 2024 नवंबर को हुए बवाल में दर्ज किया गया। इसमें सांसद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। अब बिजली चोरी का आरोप लगा है।