नशेड़ी पति से परेशान महिला ने , एक साथ जन्मे तीन बच्चो को एक साथ मारा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
भदोही गांव में एक विवाहिता ने डेढ़ साल की दो मासूम बेटियों और बेटे के पास फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए थे और तीनो की मौत भी एक साथ हुई ….

कोतवाली देहांत के भदोही गांव में डेढ़ साल की दो बेटियों व बेटे के साथ विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन कर रही हैं। कोतवाली देहांत के भदोही गांव का संदीप शराब का आदी हैं। वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता हैं। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (३०) में अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी ,उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वंय को बंद कर दिया।

छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चो को मौत की नीद सुला दिया। उसके बाद स्वंय की फांसी के फंदे से झूल गई। इस दौरान तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नाजारा देखकर हैरान हो गए। सूचना पर पुलिस फ़ोर्स पहुंची हैं।