रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
ऐसा माना जाता है कि मंदिर में प्रवेश करते ही घंटी बजाने से व्यक्ति के बुरे विचार और सभी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। साथ ही देवी देवताओं के दर्शन के पश्चात मन में अच्छी ऊर्जा और विचार प्रवाहित होने लगते हैं …
वहीं कुछ लोग मंदिर में प्रवेश करते समय 2 घंटे बजते ही है और मंदिर से बाहर निकलते समय भी घंटी बजाते हैं दर्शन मंदिर में घंटी बजाना बहुत ही शुभ माना गया जिसको वैज्ञानिक दृष्टि से लाभकारी भी माना जाता है। मंदिर से वापस बाहर निकलते समय घटी नहीं बजनी चाहिए ऐसा करने से भगवान नाराज हो जाते हैं।
घंटी बजाने के नियम –
मंदिर में प्रवेश के बाद लगातार घंटी नहीं बजनी चाहिए बल्कि एक से दो बार ही घंटी बजानी चाहिए। इसके अलावा जब भी घंटा बजाए तो बजाते समय किसी देवताओं का मंत्र व आरती अवश्य बोलनी चाहिए घंटादान करते समय भी मित्रों का उच्चारण करना चाहिए जिन स्थानों पर मंदिर की घंटी बजाने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।