अयोध्या – प्लास्टिक बोरी में मिली 18 साल की लड़की की लाश

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अयोध्या में 18 साल की लड़की की हत्या कर लाश बोरी में फेंकी गई आशंका है कि कहीं मारकर और यंहा शव फेंका गया …

जनपद के इनायत नगर थाने की पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मैं प्लास्टिक के बोरे में युक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बृहस्पतिवार सुबह मामले की जानकारी हो सकी आशंका है कि कहीं मार कर यहां शव फेंका गया है।

बोरे में लाल रंग के कपड़े का बंधन
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास मिले युवती के शव को जिस तरह बोरी में भरकर फेंका गया। उससे कहीं चर्चाएं हो रही है। पहले यहां के आसपास कई लोगों से पूछने के बावजूद पहचान नहीं हो सकी। दूसरी बात युवती की उम्र 18 वर्ष लगभग जो इशारा कर रही हैं। की प्रेम प्रसंग में धोखा भी हो सकता है स्थानीय लोगों की सूचना पर हैरिगंटनगंज चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन अभी तक मृतका के शिनाख्त नहीं हो सकी।

पड़ोसी जिले में भी भेजी जानकारी –
दोना पत्तल की बड़ी प्लास्टिक की बोरी में लाश पैक की गई थी। लड़की सूट सलवार पहने हैं बोरी लाल रंग के कपड़े की डोरी से बांधी गई थी। लड़की के गले पर रस्सी से कसने जाने के निशान। हालांकि पुलिस अभी इस पर ज्यादा कुछ बोल नहीं रही है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। सब देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे रात में ही हत्या कर यहां फेंका गया है। गले पर रस्सी के कसने के निशान मिले युवती की पहचान कराई जा रही है। पड़ोसी से सुल्तानपुर , अमेठी , बाराबंकी , गोंडा , बस्ती , अंबेडकर नगर पुलिस चौकी को भी फोटो भेजे गए जिससे युवती की पहचान हो सके।