संवाददाता रीडर टाइम्स न्यूज़
सेलिब्रिटी आर्गेनाइजर ईसान अंसारी द्वारा आयोजित इवेंट प्रोग्राम में पहुंची पायल कवर 5000 लोगों ने किया प्रतिभाग माडल एक्ट्रेस पायल कवर जल्द ही टीवी शो में भी एन्ट्री करने वाली है ‘प्यार के फंकी टू’ सिरीयल में नजर आने वाली हैं …
जयपुर, राजस्थान राजा पार्क जयपुर, राजस्थान में हेयर स्टाइल एवं ब्यूटीशियन आर्टिस्ट अवॉर्ड फंक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।सेलिब्रिटी आर्गेनाइजर इंसान अंसारी द्वारा आयोजित अवॉर्ड फंक्शन प्रोग्राम में 5000 लोगों ने प्रतिभा किया था। जिसमें सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट के रूप में नीलू वघेला,शाद मलिक एंव वर्ल्ड रिकॉर्ड एक्टर मॉडल एक्ट्रेस पायल कवर तथा ब्यूटीशियन मेकअप आर्टिस्ट रुवी चन्द्रा भी मौजूद रही।
सेलिब्रिटी आर्गेनाइजर ईसान अंसारी सम्पूर्ण भारत में अलग अलग शहरों में मेकअप ब्यूटीशियन आर्टिस्टों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का इवेंट करवाते है। उनका कहना है कि आने वाले समय में ब्यूटीशियन ,मेकअप ,आर्टिस्टो को उनका प्लेटफार्म मिलें। राजा पार्क जयपुर, होटल रायल ओर्चिड में २४ दिसम्बर/ २४ को सुबह १० बजे से शाम 9बजे तक आयोजित इवेंट की शोभा बढ़ाने के लिए माडल एक्ट्रेस पायल कवर की मेकअप आर्टिस्ट रूवी चन्द्रा भी मौजूद रही जो कई सारी सेलिब्रिटीयो का मेकअप कर चुकी हैं।