रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
हरियाणा के गुरुग्राम में जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी आरजे सिमरन सिंह (25 ) ने सुसाइड कर लिया। सिमरन की लास्ट गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित कोठी नंबर 58 में मिली …
जम्मू की धड़कन नाम से मशहूर रेडियो जॉकी राज और सोशल मीडिया इन फ्लावर्स सिमरन सिंह की मौत से उनके लाखों फन से सदमे में 26 साल की आरजे सिमरन का शो गुरुग्राम सेक्टर 47 में स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका पाया गया दोस्त की ओर से दी गई सूचना पर पुलिस ने शाहू को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुड़ गई।
परिजनों ने बताई वजह –
उन्होंने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को अंदर कमरे में बंद कर लिया और दरवाजा नहीं खोल रही है पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोल सामने सिमरन का शौक फंदे से लटका हुआ था पुलिस ने शॉप को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया उसके परिवार को सूचित किया गया मौके से कोई सोसाइटी बरामद नहीं हो परिजनों को कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी।
छोड़ चुकी थी नौकरी –
सिमरन रेडियो चैनल में एक आरजेडी हालांकि उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और अब वह फ्री लॉन्चिंग कर रही थी। सिमरन का एक यूट्यूब चैनल भी है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकप्रिय रेडियो जॉकी की दुखद और असम में मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।
सुसाइड के पीछे की वजहों की तलाश जारी –
बहरहाल सुसाइड करने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है गुरुग्राम पुलिस सुसाइड के पीछे की वजह की जांच कर रही है।