करीब दर्जन भर अवैध दुकानों पर चलाने के दौरान उनमे रखी सब्जिया सड़क पर बिखेर दी गई …
बृहस्पतिवार को सीपरी बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण करके द्वारा बेचीं जा रही सब्जियों पर ही टीम ने बुलडोजर चला दिया गुस्साए विक्रेताओं ने सब्जियों जो सड़क पर फेकना शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने समझा – बुझाकर जाम खुलवाया वही नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण माँगा हैं। साथ ही विभागीय कार्रवाही करने की बात कही हैं। कहा कि हम गरीब आदमी और यहां सब्जी बेचने आते हैं। हम बड़े आदमी होते थे यहां सड़क पर दुकान ना लगाते हमारी पूरी सब्जी को कुचल दिया। नगर निगम वालों ने कहा कि सब हटाओ जिस पर हमने कहा की हटा रहे हैं लेकिन तब तक उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया। अब हम क्या करे।