रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
8 मई 1973 को धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस कॉमर्स कारपोरेशन के नाम से अपने बिजनेस की शुरुआत की और आज रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी है …
रिलायंस इंडस्ट्रीज आज देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी और इसका कारोबार आयल एंड गैस से लेकर ग्रीन एनर्जी टेलीकॉम से रिटेल मार्केट अम्बानी और अनिल अम्बानी के पिता धीरूभाई अम्बानी ने इस कंपनी की स्थापना की थी। 28 दिसंबर 2023 यानि आज उनके जयंती है। रिलायंस के नई रखने वाले दिवंगत धीरूभाई अम्बानी के पेट्रोल पंप पर नौकरी से लेकर कारोबार में उतरने और एक बड़ा बिज़नेस अंपायर खड़ा करने की जर्नी किसी फिल्म कहानी से काम नहीं।
₹300 महीने पर किया काम –
धीरूभाई अंबानी का मन पढ़ाई में नहीं लगा तो महज 17 साल की उम्र में वह पैसे कमाने के लिए साल 1949 में वे देश के बाहर चले गए। धीरूभाई अंबानी अपने भाई के पास यमन चले गए जहां उन्होंने पेट्रोल पंप पर नौकरी शुरू कर दी। उस समय उन्हें इस नौकरी के लिए महज ₹300 महीने सैलरी मिलती थी। लेकिन उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से किया। जिससे खुश होकर कंपनी ने इन्हें पेट्रोल पंप का मैनेजर बना दिया था।
जूनागढ़ में हुआ था जन्म –
देश की दिग्गज बिजनेस हस्तियों में शुमार रहे थे। पंकज धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932 को सौराष्ट्रीय के जूनागढ़ जिले में हुआ था। उनके पिता एक टीचर थे जिनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में घर को फाइनेंशली हेल्प करने के लिए उन्होंने दसवीं की पढ़ाई के बाद छोटे-मोटे काम करने करके पैसे कमाना शुरू कर दिया। लेकिन उनकी शुरुआती कमाई नाकाफी थी।
एक आइडिया और बदल गई तस्वीर –
मुंबई पहुंच कर धीरूभाई अंबानी ने एकदम से कुछ काम शुरू नहीं किया बल्कि पहले उन्होंने कई मार्केट का दौरा किया और उनकी बारीकी को समझा अब तक उन्हें समझ गया था। कि भारत में पेट्रोलियम के डिमांड है और विदेश में भारतीय मसाले की जबरदस्त मांगे फिर क्या था। उन्होंने इस बिजनेस आइडिया पर आगे बढ़ने का मन बना लिया। इसके बाद उन्होंने इसी सेक्टर में अपने काम की शुरुआत कर दी।
ऐसी पड़ी रिलायंस की नीव –
8 मई १९७३ को धीरूभाई अम्बानी ने रिलायंस कॉमर्स कोऑपरेशन के नाम से अपने बिज़नेस की शुरुआत की इसके सभी भारत के मसाले विदेशों में भेजे जाते थे जबकि विदेश का भारत में लेकर बेचा जाए लगा कर बड़ा तो धीरूभाई अम्बानी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।