मेलबर्न टेस्ट हारा भारत , ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से हराया

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी इस हार के चलते भारतीय टीम सीरीज में एक दो से बढ़ गई है …

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच
  • वाले बन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू
  • ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर 333 रन की लीड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 – 25 का चौथा टेस्ट का पांचवा दिन खेल शुरू हो गया। चौथे दिन के खेल में कंगारू टीम ने आखिरी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया कंगारू टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना चुकी है। कंगारू टीम के पास भारत पर कुल 333 रन की लीड रही इससे पहले नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई थी वही कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे।

भारत पर हार का खतरा मड़राया –
भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है 130 पर टीम इंडिया को छठा झटका लगा। पिछली पारी के शतकवीर नीतीश रेड्डी इस मैच में एक रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने फिलहाल यशस्वी जयसवाल और वांशिगटन सुन्दर क्रीज पर है। एक वक्त भारत का स्कोर 121 रन पर तीन विकेट था और 9 रन बनाने में भारत के तीन और विकेट गंवा दिए फिलहाल टीम इंडिया को स्कोर 6 विकेट पर 132 रन है। 27 ओवर का खेल और बाकी है और जीत के लिए 208 रन बनाने हैं।

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी –
127 के स्कोर पर भारत को पांचवा झटका लगा रविंद्र जडेजा दो रन बनाकर एस्कॉर्ट वॉलेट का शिकार बने भारत का स्कोर 5 विकेट पर 130 रन हैं। अभी 29 और ओवर का खेल बाकी है और जीत के लिए 210 रन की जरूरत है। फिलहाल यशस्वी के साथ नीतीश रेड्डी क्रीज पर है।

भारत की दूसरी पारी की हेडलाइंस बड़े-बड़े दिग्गज फेल –
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने नई गेंद पर बड़े शॉट मारने के प्रयास किया। नतीजा 16 ओवर्स में भारत ने सिर्फ 25 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा था कि रोहित बड़ी पारी खेलने तभी तो वह अपना धैर्य खो बैठे। रोहित (9) को पैट कंमिस ने गली में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया। चार गेंद बाद कंमिस ने केएल राहुल को भी फर्स्ट स्लिप पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके फिर विराट कोहली भी पांच रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे। कोहली की पुरानी कमजोरी इस पारी में भी पीछा नहीं छोड़ी वहां ऑफ -स्टम्प से बाहर जाती बॉल पर आउट हुए।