रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन के सम्भल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और उन्हें पार्टी की ओर से 5-5 लाख रूपये के चेक सौपे गए …
समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने संभाल हिंसा के पीड़ित परिवारों को 5 – 5 लाख रुपए के चेक सौप दिए गए। विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलिगेशन सम्भल गया था। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने सम्भल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
पुलिस की गोली से मारा गया : माता प्रसाद
सपा डेलीगेशन को लीड कर रहे हैं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हम पहले आना चाहते थे लेकिन हमें आने नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पांच लोगों को पुलिस की गोली से मारा गया।
सांसद के खिलाफ गलत केस लगाएं : माता प्रसाद
इसके अलावा संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने सपा सांसद जिया जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया। इसको लेकर माता प्रसाद ने कहा कि जो मुकदमे सांसद जिया उर रहमान पर दर्ज कराए गए हैं वह पूरी तरह गलत है।